Last Updated on December 11, 2024 13:29, PM by Pawan
Saakshi Medtech and Panels Shares: इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल्स, मेडिकल एक्स-रे सिस्टम्स, फैब्रिकेशन और वायर हार्नेस कंपनी साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स के शेयरों पर आज निवेशक टूट पड़े। कंपनी को महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) से एक लेटर ऑफ बिजनेस अवार्ड (LoBA) मिला तो साक्षी के शेयरों को बेचने वाली मार्केट में बचे ही नहीं और इसके चलते भाव उछलकर 10 फीसदी के अपर सर्किट पर चले गए। NSE पर अभी यह 220.05 रुपये के अपर सर्किट पर है। इसी भाव पर आज यह शेयर खुला भी था यानी कि निवेशकों को नई खरीदारी का मौका भी नहीं मिला।
M&M से कैसा ऑर्डर मिला है Saakshi Medtech को
साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स को महिंद्रा एंड महिंद्रा से तीन साल की गारंटी या वारंटी के साथ ईवी पैनल्स की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर करीब 250 करोड़ रुपये (जीएसटी समेत) का है। यह ऑर्डर पांच साल यानी वर्ष 2029 तक के लिए है। कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो सितंबर 2024 तिमाही में इसे 3.45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो इसे 11.31 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था और इसकी नेट सेल्स 121.85 करोड़ रुपये थी।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 4 जुलाई 2024 को यह 176.05 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 5 ही महीने में यह करीब 110 फीसदी उछलकर पिछले महीने 27 नवंबर 2024 को 369.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और उठा-पटक के साथ फिलहाल इस हाई से यह 40 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
