Markets

झूमे सीमेंट शेयर, Ultratech Cement 2% से ज्यादा उछला, सीएलएसए ने कहा चुनिंदा शेयरों पर रखें नजर

झूमे सीमेंट शेयर, Ultratech Cement 2% से ज्यादा उछला, सीएलएसए ने कहा चुनिंदा शेयरों पर रखें नजर

Last Updated on December 11, 2024 14:14, PM by Pawan

आज बाजार में सीमेंट शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है। मनीकंट्रोल के सूत्रों के मुताबिक कंपनियों ने 10 से 40 रुपये प्रति बोरी दाम बढ़ाए हैं। देश भर में सीमेंट के दाम 20 रुपये प्रति बोरी बढ़ने से सीमेंट कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में अल्ट्राटेक, डालमिया और जेके सीमेंट 2% से ज्यादा चढ़कर कारोबार करते नजर आये। वहीं ACC, रैमको और ग्रासिम में भी खरीदारी देखने को मिली। इस सेक्टर पर CLSA ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि मार्च तक कीमतों में बढ़त जारी रहना अहम होगा।

इस पर और जानकारी देते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि सीमेंट फिर महंगा हुआ है। सीमेंट कंपनियों ने देशभर में दाम में बढ़ोतरी की है। मनीकंट्रोल के हवाले से ये खबर मिली है। पूर्वी और दक्षिण में सबसे ज्यादा कीमतें बढ़ी हैं। यहां 30-40 रुपये/बोरी दाम बढ़ाए गये हैं। उत्तर भारत में 20 रुपये/बोरी तक सीमेंट महंगा हुआ है। पश्चिम भारत में 5-10 रुपये/बोरी तक इजाफा किया गया है।

सीमेंट सेक्टर पर CLSA

विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने सीमेंट सेक्टर पर एक रिपोर्ट निकाली है। उसमें कहा गया है कि दिसंबर में सीमेंट की कीमतें 10-30 रुपये/बैग बढ़ी है। तिमाही आधार पर Q3 में पूरे भारत में दाम 3.5% बढ़े हैं। जबकि सालाना आधार पर Q3 में पूरे भारत में दाम 5% नीचे आये हैं।

सीएलएसए का कहना है कि H2FY25 में दाम 4%+ बढ़ने का अनुमान है। मार्च तक कीमतों में बढ़त जारी रहना अहम होगा। अक्टूबर में सुस्ती के बाद नवंबर के दूसरे हाफ में वॉल्यूम में सुधार देखने को मिल सकता है। H2FY25, FY26 में डिमांड में बढ़त जारी रह सकती है।

CLSA को अल्ट्राटेक सीमेंट पसंद

रिपार्ट में कहा गया है कि सीमेंट वॉल्यूम में रिकवरी देखने को मिल सकती है। चुनिंदा शेयरों पर नजर रखना चाहिए। सीमेंट सेक्टर से उन्हें अल्ट्राटेक सीमेंट पसंद आ रहा है।

अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) का शेयर आज दोपहर 12.41 बजे 1.38 प्रतिशत या 171.55 रुपये बढ़कर 11912.20 रुपये पर कारोबार करता हुआ नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 12,138.00 रुपये रहा है जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 9,250.00 रुपये रहा है।

(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top