Markets

SWIGGY share price: CLSA ने खरीदारी की राय के साथ शुरू की कवरेज, 4% से ज्यादा भागा शेयर

SWIGGY share price: CLSA ने खरीदारी की राय के साथ शुरू की कवरेज, 4% से ज्यादा भागा शेयर

Last Updated on December 10, 2024 12:22, PM by Pawan

हाल ही में लिस्टर हुए फूड एग्रीगेटर स्विगी के शेयरों में आज अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है। एनएसई पर ये शेयर 10.50 बजे के आसपास 16.75 रुपए यानी 3.20 फीसदी की बढ़त के साथ 555 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज ये शेयर 560 रुपए पर खुला था। वहीं, कल इसकी क्लोजिंग 536.85 रुपए पर हुई है। स्टॉक में काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ ट्रेड हो रहा है। फिलहाल इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 6,908,182 शेयर और मार्केट कैप 124,054 करोड़ रुपए है।

मौजूदा स्तरों से 32 फीसदी  तेजी  की उम्मीद

हाल ही में लिस्ट हुई फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी लिमिटेड पर कवरेज शुरू करने वाले फर्मों में अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज सीएलएसए भी शामिल है। ब्रोकरेज ने 708 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के स्टॉक के लिए ‘आउटपरफॉर्म’ कॉल जारी किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि इस स्टॉक में मौजूदा स्तरों से 32 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

CLSA ने खरीदारी की राय के साथ स्विगी कवरेज शुरू की

CLSA ने खरीदारी की राय के साथ स्विगी कवरेज शुरू करते हुए कहा है कि कंपनी के पास बड़ा और तेजी से बढ़ता TAM (Total Addressable Market) है। कंपनी को पहले कदम उठाने का फायदा मिलेगा। ग्रोथ के साथ एक्जिक्यूशन बेहतर हो रहा है। कंपनी के मुनाफे में सुधार दिख रहा है। वित्त वर्ष 2024-27 तक भारतीय क्विक कॉमर्स में 6 गुना का उछाल संभव है। स्विगी को क्विक कॉमर्स में तेजी का बड़ा फायदा मिलना संभव है। जोमैटो के मुकाबले सुस्त रहने की उम्मीद है। हालांकि ये गैप भाव में शामिल है।

डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को  सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top