Uncategorized

Pushpa 2: बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा ने लगाया ‘फायर’, पांच दिनों में दुनिया भर में कर डाली इतनी कमाई

Pushpa 2: बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा ने लगाया ‘फायर’, पांच दिनों में दुनिया भर में कर डाली इतनी कमाई

Pushpa 2 Box Office Collection day 5: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस समय पूरी दुनिया में धमाल मचा रही है। लोग इस फिल्म की दीवानगी इसी बात से समझी जा सकती है कि लोग इसके टिकट के लिए घंटों लाइन में भी खड़े होने से पीछे नहीं हट रहे हैं। कहीं-कहीं तो टिकट के लिए पुलिस को लाठी तक चलाना पड़ रहा है। वहीं फैंस से मिल रहे इस प्यार की वजह से पुष्पा-2 धुंआधार कमाई कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे से जो तहलका मचाना शुरू किया है वो अब भी जारी है।

बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा का पावर

सुपरस्टार स्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में कमाई के मामले में सबकों चौंका दिया है। इंडियन और ग्लोबल मार्केट में हर दिन ‘पुष्पा 2’ की कमाई का ग्राफ बढ़ रहा है। भारत में यह फिल्म 600 करोड़ के आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ रही है, जबकि विश्वभर में इसने 900 करोड़ का माइलस्टोन पार कर लिया है। फिल्म ने सोमवार के बॉक्स ऑफिस टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया।

फिल्म के लिए रहा मेगा मंडे

Sacnilk के अनुसार, यह फिल्म ‘मंडे टेस्ट’ में डबल डिजिट में कमाई कर के पूरी तरह पास हुई है। भारत में ‘पुष्पा 2’ ने सोमवार को 64 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसमें से हिंदी वर्जन ने 46 करोड़ का शानदार योगदान दिया। जबकि अन्य बड़ी फिल्में अपने पहले सोमवार को सिंगल डिजिट में सिमट जाती हैं, ‘पुष्पराज’ का कलेक्शन छप्परफाड़ रहा है। तेलुगू वर्जन ने भी उसी दिन 14 करोड़ कमाए।

इतिहास रचने के करीब पुष्पा

फिल्म ने 5 दिनों में भारत में 593 करोड़ का कारोबार किया है, जिसमें से हिंदी वर्जन ने 331 करोड़ की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, यह फिल्म अपने पहले सप्ताह में 425 करोड़ का कारोबार कर सकती है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है और वीकडेज में भी इसकी कमाई गरद उड़ा रही है। फैंस को फिल्म का एक्शन, गाने और कलाकारों की एक्टिंग बहुत पसंद आ रही है। अल्लू अर्जुन की टीम ने इस सफलता के लिए फैंस का धन्यवाद किया है। फिल्म में अल्लू के साथ फहाद फाजिल और रश्मिका मंदाना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। रश्मिका संग उनकी केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top