Markets

Stocks to Buy: 40 पर्सेंट उछलेगा ये स्टॉक? ब्रोकरेज ने शुरू किया कवरेज, ₹1476 का मिला टारगेट

Stocks to Buy: 40 पर्सेंट उछलेगा ये स्टॉक? ब्रोकरेज ने शुरू किया कवरेज, ₹1476 का मिला टारगेट

Last Updated on December 9, 2024 19:16, PM by Pawan

Lloyds Metals and Energy Share price: लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 40 फीसदी की भारी तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म इनक्रीड इक्विटीज (ncred Equities) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज की इस रिपोर्ट के बाद लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में सोमवार 9 दिसंबर को कारोबार के दौरान 4.5 फीसदी से अधिक उछल गए और इसका भाव अपने एक साल के नए हाई 1,100 रुपये पर पहुंच गया। इनक्रीड इक्विटीज ने अपनी रिपोर्ट में इस शेयर को ‘Add’ कॉल दी है और इसका प्राइस टारगेट रु 1,476 तय किया है। यह इसमें शुक्रवार के बंद भाव से 40% और तेजी आने की संभावना दिखाता है।

Incred Equities ने भारत में स्टील की बढ़ती मांग और लौह अयस्क की ऊंची कीमतों को देखते हुए लॉयड्स मेटल्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। उसका मानना है इससे कंपनी के ग्रोथ को मजबूती मिलने की संभावना है।

कारोबार के अंत में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयर एनएसई पर 4.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,094 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 81 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 75.07 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 57,380 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top