Uncategorized

₹10 से सस्ते टेलीकॉम कंपनी के बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, फोकस में रहेगा शेयर

₹10 से सस्ते टेलीकॉम कंपनी के बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, फोकस में रहेगा शेयर

Last Updated on December 9, 2024 21:24, PM by Pawan

 

Vodafone Idea Share: कर्ज में दबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) पर बड़ा अपडेट है. टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1,980 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए वोडाफोन ग्रुप (Vodafone Group) की इकाइयों को तरजीही आधार पर 175.53 करोड़ शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है. कर्ज में फंसी टेलीकॉम कंपनी ने शेयर आवंटन के लिए इश्यू प्राइस 11.28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है.

वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोमवार (9 दिसंबर, 2024) को हुई अपनी बैठक में 10 रुपये फेस वैल्यू के 1,755,319,148 इक्विटी शेयर 1.28 रुपये प्रति इक्विटी प्रीमियम समेत 11.28 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर जारी करने को मंजूरी दे दी. कुल 1,980 करोड़ रुपये के शेयर प्रेफरेंशियल आधार पर वोडाफोन समूह की इकाइयों और प्रवर्तकों ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लि. (1,280 करोड़ रुपये) और ऊषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लि. (700 करोड़ रुपये तक) को जारी किये जाएंगे.

कंपनी ने कहा कि प्रेफरेंशियल इश्यू का न्यूनतम मूल्य निर्धारित करने की तारीख 6 दिसंबर, 2024 है. इसमें कहा गया है कि मामले को मंजूरी देने के लिए 7 जनवरी, 2025 को कंपनी की एक असाधारण आम बैठक आयोजित की जाएगी.

Indus Towers को 3% हिस्सेदारी बेची

इससे पहले, वोडाफोन समूह ने इंडस टावर्स में 3% हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी. वोडाफोन समूह से संबंधित संस्थाओं से ब्लॉक डील के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाई. वीआईएल में वोडाफोन समूह की 22.56 प्रतिशत, आदित्य बिड़ला समूह की 14.76 प्रतिशत और सरकार की 23.15 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

वोडाफोन आइडिया का शेयर 9 दिसंबर को 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 8.10 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 19.15 रुपये है, जो इसने 28 जून 2024 को बनाया था. स्टॉक का 52 वीक लो 6.60 रुपये है.

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top