Last Updated on December 9, 2024 12:07, PM by Pawan
गोदरेज कंज्यूमर ने कमजोर Q3 अपडेट पेश किए हैं। कंपनी ने मिड सिंगल डिजिट ग्रोथ और फ्लैट वॉल्यूम की आशंका जताई है। कंपनी ने कहा है कि तीसरी तिमाही में घरेलू डिमांड कमजोर रह सकती है। महंगाई से मार्जिन पर दबाव मुमकिन है।पाम तेल के दाम बढ़ने से साबुन पोर्टफोलियो पर असर पड़ेगा। उत्तर भारत में सर्दियों में देरी का असर कंपनी के कारोबार पर पड़ेगा। घरेलू कारोबार में डिमांड स्थिति कमजोर बनी हुई है। ऊंचे बेस और मौजूदा महंगाई के साथ ही कंपिटीशन के माहौल में तीसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ेगा।
कमजोर Q3 अपडेट के बाद आज गोदरेज कंज्यूमर में कमजोरी देखने को मिल रही है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 119.10 रुपए यानी 9.64 फीसदी की कमजोरी के साथ 1115.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज की इसका दिन का लो 1,101.65 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 5,057,462 शेयर और मार्केट कैप 114,229 करोड़ रुपए हैं।
गोदरेज कंज्यूमर पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता की इस खबर से स्टॉक में 15 फीसदी की गिरावट आएगी। खबर के चलते हल्की गिरावट ही आएगी। वैल्यूएशन के नजरिए से यह स्टॉक अब बहुत महंगा नहीं रह गया है। लेकिन इसमें अभी 5 से 6 फीसदी गिरने का स्पेस है। अगर ज्यादा गिर गया तो ये बाजार का अपनी व्यू है।
मानस जायसवाल डॉट कॉम के मानस जायसवाल का कहना है कि गोदरेज कंज्यूमर के चार्ट पर 1260 से लेकर 1280 रुपए के बीच में रजिस्टेस दिख रहा है। जब तक ये रजिस्टेंस नहीं टूटता इस स्टॉक में नई खरीदारी नहीं करनी है। अगर किसी ने लॉन्ग पोजीशन बनाई है तो 1209 रुपए का स्टॉप लॉस जरूरी है। 1209 रुपए रुपए के नीचे जाएगा तो स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। 1280 रुपए के ऊपर जाने पर ही इस स्टॉक में नई खरीदारी करने की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
