Uncategorized

Sai Life Sciences IPO: 11 दिसंबर से खुलेगा ₹3042 करोड़ का इश्यू, लिस्टिंग को लेकर क्या कह रहा है ग्रे मार्केट

Sai Life Sciences IPO: 11 दिसंबर से खुलेगा ₹3042 करोड़ का इश्यू, लिस्टिंग को लेकर क्या कह रहा है ग्रे मार्केट

Last Updated on December 8, 2024 4:53, AM by Pawan

Sai Life Sciences IPO: 3,042.62 करोड़ रुपये का साई लाइफ साइंसेज का पब्लिक इश्यू 11 दिसंबर को खुलने जा रहा है। इसमें 13 दिसंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। एंकर निवेशक 10 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। IPO में 950 करोड़ रुपये के 1.73 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही 2,092.62 करोड़ रुपये के 3.81 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 522-549 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 27 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 18 दिसंबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी के प्रमोटर कनुमुरी रंगा राजू, कृष्णम राजू कनुमुरी, कनुमुरी मायत्रे, साई क्वेस्ट सिन प्राइवेट लिमिटेड, सनफ्लॉवर पार्टनर्स, लिली पार्टनर्स, मैरीगोल्ड पार्टनर्स और ट्यूलिप पार्टनर्स हैं।

IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

ग्रे मार्केट से क्या संकेत

Sai Life Sciences के शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 549 रुपये से 31 रुपये या 5.65% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से शेयर 580 रुपये भाव पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top