Uncategorized

Business Idea: ठंड में बेर की खेती से करें मोटी कमाई, सेहत के लिए फायदेमंद, बढ़ी डिमांड

Business Idea: ठंड में बेर की खेती से करें मोटी कमाई, सेहत के लिए फायदेमंद, बढ़ी डिमांड

अगर आप खेती के जरिए लाखों रुपये कमाने के बारे में सोच रहे हैं, आज हम आपको एक बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसमें आप मोटी कमाई कर सकते हैं। एक दौर था जब लोग कहते थे कि अगर पढ़ने लिखने में मन ना लगे तो खेती-बाड़ी कर लो। आज के समय में खेती किसानी एक IAS ऑफिसर से लेकर IIT से पास किया हुआ व्यक्ति भी करता है। वो दौर गया जब खेती किसानी से लोगों को एकमुश्त की रोटी भी नसीब नहीं होती थी। लेकिन आज के समय में लोग इसके जरिए लाखों रुपये कमा रहे हैं। आज हम बात कर रहे हैं बेर की खेती के बारे में।

बेर एक पॉपुलर फल है। इसकी खेती से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। किसान आज कल मुख्य फसलों की खेती कम कर बागवानी की और ज्यादा रुख कर रहे हैं। ऐसे में बेर की बागवानी कर किसान अच्छा मुनाफा हासिल कर सकते हैं। ठंज के सीजन में बेर की मांग बढ़ जाती है।

बेर के पेड़ पर लगते हैं 100 किलो से ज्यादा फल

राजस्थान में बेर की बंपर पैदावार की जाती है। राज्य के अलवर जिले के रामगढ़ इलाके में बेर की भरमार है। बेर की दो तरह की फसल होती है। एक बेर और दूसरा सेब है। यहां रामगढ़ के बेर पूरी दुनिया में मशहूर हैं। कृषि से जुड़े एक्सपर्ट का कहना है कि इस क्षेत्र के किसान गोला और सेब दोनों किस्मों को उगाते हैं। गोला बैरायटी के एक पौधे से कम से 100 से 150 किलो तक फल हासिल किए जा सकते हैं। वहीं सेब वैरायटी के एक पौधे से कम से कम 100 से 200 किलोग्राम तक पल मिल जाते हैं। यह बेर कई दिनों तक खराब नहीं होते हैं। यहां बेरों का सीजन मई तक चलता है।

बेर से कमाई

बेर के फल जब शुरुआती दौर में बाजार में आते हैं। तब इनकी कीमत करीब 120 रुपये किलो के आसपास रहती है। वहीं जब आवक बढ़ जाती है तो 80 रुपये किलो तक दाम हो जाते हैं। ऐसे में बेर के फलों से आसानी बंपर कमाई कर सकते हैं। स्वाद में बेहद मीठे और बडे साइज की वजह से रामगढ के बेर की डिमांड गुजरात, महाराष्ट, पंजाब, जयपुर, उदयपुर, बीकानेर सहित अन्य जगहों पर हमेशा बनी रहती है। राजस्थान के बाहरी प्रदेशों में इसकी कीमत 150 रुपये तक पहुंच जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top