Last Updated on December 8, 2024 22:33, PM by Pawan
किफायती घरों को सेवाएं देने वाली कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक उसकी प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति (AUM) 25,000 करोड़ रुपये को पार कर जाएगी. ये जानकारी कंपनी के एमडी और सीईओ ऋषि आनंद ने दी है. आपको बता दें कि आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का इस साल ही आईपीओ आया था. BSE पर शेयर 314.30 पर लिस्ट हुआ था. जबकि NSE पर शेयर की लिस्टिंग 315 पर हुई थी.
पहली छमाही में AUM में 23 से 24 फीसदी वृद्धि
आधार हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋषि आनंद ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा है, ‘हमने पहली छमाही को 22,817 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2023 को 18,885 करोड़ रुपये से) के एयूएम के साथ बंद किया. एयूएम 23-24 प्रतिशत की वृद्धि दर के हिसाब से मार्च 2025 के अंत तक बढ़कर 25,000-26,000 करोड़ रुपये हो जाना चाहिए.’’
पहली छमाही में 24 फीसदी बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट
निम्न आय वर्ग के आवास खंड पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारा औसत टिकट आकार 10 लाख रुपये है, तथा औसत ऋण-से-मूल्य अनुपात 59 प्रतिशत है, जो हमारे पोर्टफोलियो के 56 प्रतिशत वेतनभोगी ग्राहक खंड को पूरा करता है.” पहली छमाही में लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 428 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 344 करोड़ रुपये था. उन्होंने कहा, “हमने ग्रॉस एनपीए में 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.29 प्रतिशत पर बही की गुणवत्ता को सफलतापूर्वक बनाए रखा है.”
गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का शेयर 0.89% या 3.85 अंकों की गिरावट के साथ 430 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.96 % या 4.15 अंकों की गिरावट के साथ 430 रुपए पर बंद हुआ था. आधार हाउसिंग फाइनेंस का शेयर इस साल 30.52% तक चढ़ चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 516.80 रुपए और 52 वीक लो 292 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 11.53% और पिछले एक साल में 30.52% रिटर्न दिया है.