Last Updated on December 6, 2024 11:13, AM by Pawan
Suraksha Diagnostic IPO listing: सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ की शेयर बाजार में फीकी एंट्री हुई। बीएसई पर सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयर 437 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो 0.90 प्रतिशत का डिस्काउंट दर्शाता है। कंपनी का आईपीओ का प्राइस बैंड 441 रुपये तय किया गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयर प्राइस बैंड की तुलना में 0.68 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 438 रुपये पर लिस्ट हुए।
कितना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ
846.25 करोड़ रुपये के इस पब्लिक ऑफर का प्राइस बैंड 420-441 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। इसमें 34 शेयरों का एक लॉट था। IPO में कुल 1,70,65,280 शेयरों के लिए बोलियां आईं, जबकि ऑफर में 1,34,32,533 शेयर थे। इस तरह यह IPO 1.27 गुना सब्सक्राइब हुआ।
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने इश्यू को सबसे ज्यादा 1.74 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 1.41 गुना सब्सक्राइब और रिटेल निवेशकों ने 0.95 प्रतिशत सब्सक्राइब किया था।
कंपनी के बारे में
सुरक्षा डायग्नोस्टिक (SDL) की स्थापना 2005 में हुई थी और इसका हेडक्वार्टर कोलकाता में है। यह कंपनी पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय सहित भारत के कई क्षेत्रों में इंटीग्रेटेड डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करती है। इसमें पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी और विशेष डायग्नोस्टिक सॉल्यूशन शामिल हैं।
