Last Updated on December 6, 2024 10:21, AM by Pawan
Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजारों के लिए ये हफ्ता अच्छी रिकवरी वाला रहा है. एक बार फिर से बाजार में खरीदारी लौटती हुई नजर आ रही है. इसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी अपने करेक्शन को कवर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आज केंद्रीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा समिति की बैठक खत्म होगी और सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा करेंगे, इसपर आज बाजार की खास नजर रहेगी. इस बार ब्याज दरों में आखिरकार कटौती आ सकती है, क्योंकि महंगाई और जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े चिंताजनक रहे हैं. ज़ी बिज़नेस के पोल में 60 परसेंट एक्सपर्ट्स ने माना कि RBI CRR घटा सकता है तो 20 परसेंट जानकारों ने ब्याज दरों में भी 25 बेसिस प्वॉइंट्स कटौती की उम्मीद जताई.
आज ग्लोबल बाजारों से थोड़े मिले-जुले संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड हाई रैली और फिर मुनाफावसूली दिखाई दे रही है. नैस्डैक और S&P कल फिर से लाइफ हाई बनाने के बाद हल्की गिरावट पर बंद हुए तो मुनाफावसूली से डाओ भी 250 अंक गिरा. आज सुबह GIFT निफ्टी करीब 50 अंक चढ़कर 24800 के ऊपर दिखा तो आज अमेरिका में नवंबर के रोजगार आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स 50 अंक नीचे तो निक्केई 250 अंक फिसला था.
