Last Updated on December 6, 2024 23:54, PM by Pawan
मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो में शामिल स्पोस्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) और कॉमर्शियल व्हीकल (CV) की पूरी रेंज की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि, गाड़ियों पर बढ़ी हुई दरें जनवरी 2025 की शुरुआत से ही लागू हो जाएंगी। कंपनी ने यह फैसला इनफ्लेशन के चलते बढ़ती लागत और कमोडिटी की कीमतों में उछाल के कारण लिया है।
इससे पहले अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियां मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, मर्सिडीज बेंज, BMW जैसी कंपनियों ने भी जनवरी-2025 से अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।