Uncategorized

कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए आई गुड न्यूज, ₹2174 करोड़ का मिला बड़ा ऑर्डर; स्टॉक में दिखी तेज हलचल

कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए आई गुड न्यूज, ₹2174 करोड़ का मिला बड़ा ऑर्डर; स्टॉक में दिखी तेज हलचल

Last Updated on December 6, 2024 22:32, PM by Pawan

Kalpataru Projects Order: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में देश की बड़ी कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) को बड़ा ऑर्डर मिला है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के पहले कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में बताया कि कंपनी और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों को कुल 2,174 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को ये ऑर्डर T&D और B&F बिजनेस के लिए मिला है. बड़े ऑर्डर के दम पर शुक्रवार को मार्केट बंद होने के पहले कंपनी के शेयरों में तेज हलचल देखने को मिली है.

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को 2174 करोड़ का ऑर्डर

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) की इंटरनेशनल सब्सिडियरी कंपनियों को कुल मिलाकर 2,174 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने स्टॉक फाइलिंग में बताया कि उसे ये ऑर्डर भारत में एलिवेटेड मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स के डिजाइन और निर्माण के लिए दिया गया है. इसके साथ ही भारत में आवासीय बिल्डिंग प्रोजेक्ट और T&D बिजनेस के लिए दिया गया है.

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) के एमडी और सीईओ मनीष मोहनोट ने कहा, “हम ऑर्डर इनफ्लो में निरंतर गति से खुश हैं, खासकर हमारे T&D और B&F बिजनेस में. T&D बिजनेस में ऑर्डर ने भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हमारी ऑर्डर बुक को और मजबूत किया है, जो ग्लोबल बिजनेस पर T&D प्रोजेक्ट्स की मजबूत मांग को दर्शाता है. B&F बिजनेस में, हम मौजूदा क्लाइंट से नए ऑर्डर जोड़कर अपनी बाजार स्थिति को मजबूत करना जारी रखते हैं. इसके अतिरिक्त, हमारे शहरी बुनियादी ढांचे के व्यवसाय ने हाल के दिनों में अच्छी वृद्धि देखी है, जो मेट्रो रेल सेगमेंट में सफल ऑर्डर जीत की एक श्रृंखला से प्रेरित है. इन ऑर्डरों के साथ, हमारा YTD ऑर्डर प्रवाह ₹ 16,300 करोड़ से अधिक हो गया है, और अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि अब तक प्राप्त ऑर्डरों में से लगभग 85% हमारे T&D और B&F व्यवसाय से हैं.”

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top