Markets

PG Electroplast Shares: QIP के सपोर्ट पर शेयर बने रॉकेट, छू दी नई ऊंचाई

PG Electroplast Shares: QIP के सपोर्ट पर शेयर बने रॉकेट, छू दी नई ऊंचाई

Last Updated on December 5, 2024 11:26, AM by Pawan

PG Electroplast Shares: डाईवर्सिफाइड प्लास्टिक मोल्डिंग और डिजाइन कंपनी पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर आज कारोबार की शुरुआत में ही उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। घरेलू मार्केट में खरीदारी के माहौल में इसके शेयर 2 फीसदी से अधिक उछल गए। यह खरीदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के चलते बढ़ी। इस वजह से शेयर उछल गए। फिलहाल BSE पर यह 2.29 फीसदी के उछाल के साथ 789.70 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2.38 फीसदी उछलकर 790.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।

PG Electroplast QIP के बारे में

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के क्यूआईपी के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर 705.18 रुपये है। कंपनी की योजना इस इश्यू के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस इश्यू के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी। इस इश्यू के लिए कंपनी को बोर्ड की मंजूरी 19 अक्टूबर को और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी 13 नवंबर को मिल गई थी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है और 9 महीने में इसने निवेशकों का पैसा 5 गुना से अधिक बढ़ा दिया है। 14 मार्च 2024 को यह 146.02 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 9 महीने में यह 441 फीसदी से अधिक उछलकर आज 5 दिसंबर 2024 को 790.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का क्या है कारोबारी प्लान

कंपनी ने इस साल 380 करोड़ रुपये के कैपेक्स की योजना बनाई है और मैनेजमेंट का कहना है कि कैपेक्स प्लान ट्रैक पर है। 370-380 करोड़ रुपये में से 165 करोड़ रुपये तो क्षमता बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट बिजनेस में डाले जाएंगे और यह प्लांट-मशीनरी में होगा। 185 करोड़ रुपये जमीन की खरीदारी, बिल्डिंग्स बनाने यानी इंफ्रा को लेकर होगा। इसके अलावा बाकी पैसों में से 20 करोड़ रुपये कैपेक्स को मेंटेन करने और सैनियरी वेयर इत्यादि पर खर्च होंगे। मैनेजमेंट ने कहा कि कुछ पैसे पहले ही खर्च किए जा चुके हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top