Last Updated on December 5, 2024 17:51, PM by Pawan
आरबीआई पॉलिसी से पहले बाजार में आज उछाल देखने को मिला है। निफ्टी आज 24700 के पार बंद हुआ है। सेंसेक्स भी 800 अंक ऊपर क्लोज होने में कामयाब रहा है। टीसीएस, इंफोसिस, टाइटन कंपनी, भारती एयरटेल और डॉ. रेड्डीज लैब्स आज निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल रहे। वहीं, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज ऑटो, एचडीएफसी लाइफ, एनटीपीसी और ग्रासिम इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। रियल्टी और पीएसयू बैंक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। आज आईटी इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी की बढ़त हुई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट स्तर पर बंद हुए।
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 809.53 अंक या 1.00 फीसदी बढ़कर 81,765.86 पर और निफ्टी 240.95 अंक या 0.98 फीसदी बढ़कर 24,708.40 पर बंद हुआ। आज लगभग 2050 शेयरों में तेजी आई, 1758 शेयरों में गिरावट आई और 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार का कहना है कि बाजार में दिन के निचले स्तर से तेज रिकवरी आई और यह मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ। आरबीआई द्वारा नरम मौद्रिक नीति की उम्मीद में पिछले कुछ दिनों से एफआईआई भारत में फिर से खरीदारी कर रहे हैं। इससे मार्केट सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। इसके अलावा,महंगाई में बढ़त के बावजूद नवंबर सर्विसेज पीएमआई डेटा में मजबूती, कारोबारी गतिविधियों में स्थिरता का संकेत है। इससे भी बाजार को बूस्ट मिला है।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दोनों तरफ 1000 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद, इंडेक्स ने 240.95 अंकों की बढ़त के साथ 24,708.40 पर कारोबार बंद किया। आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त रही,उसके बाद ऑटो का नबंर रहा। जबकि दूसरी तरफ रियल्टी और पीएसयू बैंक शेयरों की पिटाई हुई। मिड और स्मॉलकैप शेयरों ने खराब प्रदर्शन किया क्योंकि इंडेक्स आधारित शेयरों में ही बड़ी हलचल देखने को मिली।
एक मजबूत कैंडल बना है। लेकिन यह कैंडल औसत से ऊपर और लोअर शैडो के साथ बना है जो बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी को दर्शाता है। ऐसा लगता है कि बाजार ने कल के एमपीसी के फैसले के असर को पहले ही पचा लिया है। बाजार में तेजी जारी रहने की संभावना है। लेकिन पिछले 4 दिनों की मजबूत तेजी को देखते हुए,मामूली करेक्शन की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। निफ्टी अब 25,000 के साइकोलॉजिकल रजिस्टेंस की ओर बढ़ रहा है। वहीं, नीचे की तरफ सपोर्ट 24,550 की और शिफ्ट हो गया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।