Bonus Issue & Dividend: थिंकिंक पिक्चर्स लिमिटेड (ThinkInk Picturez) अपने शेयरधारकों के लिए जल्द ही बोनस इश्यू का ऐलान कर सकती है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 16 दिसंबर 2024 को होने वाली है, जिसमें 1:2 के अनुपात में बोनस इश्यू के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी के शेयरों में आज 5 दिसंबर को 0.56 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1.77 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 83.91 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 11.75 रुपये और 52-वीक लो 1.70 रुपये है।
इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा
कंपनी ने आज 5 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वह आगामी बैठक में तीन अहम प्रस्तावों पर चर्चा करने जा रही है। इसमें 1:2 बोनस इश्यू, 100% डिविडेंड और हॉलीवुड सिनेमैटिक यूनिवर्स जॉनर में विस्तार शामिल है। अगर बोनस इश्यू को मंजूरी मिलती है तो शेयरधारकों को हर शेयर के बदले दो फ्री शेयर जारी किए जाएंगे। इसका मकसद लिक्विडिटी को बढ़ाना और निवेशकों को आकर्षित करना है
कंपनी ने फाइलिंग में कहा, “बोर्ड इक्विटी शेयरों पर 100% डिविडेंड घोषित करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा, जो कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और अपने शेयरधारकों को मूल्य लौटाने की इसके कमिटमेंट को दिखाता करता है।” इसके साथ ही कंपनी डेडिकेटेड सिनेमैटिक यूनिवर्स जॉनर में प्रवेश करके हॉलीवुड में अपना विस्तार करने की तैयारी कर रही है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
