Uncategorized

Bitcoin Price: 1 बिटकॉइन 86 लाख 48 हजार रुपये का, ट्रंप की जीत के बाद बुलेट की रफ्तार से दौड़ा क्रिप्टो  | Zee

Bitcoin Price: 1 बिटकॉइन 86 लाख 48 हजार रुपये का, ट्रंप की जीत के बाद बुलेट की रफ्तार से दौड़ा क्रिप्टो  | Zee

Last Updated on December 5, 2024 14:58, PM by Pawan

 

Bitcoin Price: जबसे अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बनकर आए हैं, क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बहार है. बिटकॉइन और दूसरे क्रिप्टोकॉइन्स में बंपर तेजी देखी जा रही थी और अब बिटकॉइन ने नया कीर्तिमान बना लिया है. बिटकॉइन की कीमत $1 लाख के पार निकल गई है. डोनालॉ्ड ट्रंप की जीत के बाद मार्केट कैप $1.4 लाख करोड़ बढ़ा है. दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में भारी उछाल के बीच बिटकॉइन 100,000 अमेरिकी डॉलर के स्तर को पार कर गया है. बिटकॉइन 4.39 प्रतिशत की बढ़त के बाद 1,03,095 डॉलर पर कारोबार कर रहा था.

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बिटकॉइन की कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंची है. दरअसल ट्रंप ने पॉल एटकिंस को प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) का अगला अध्यक्ष बनाया है जिससे क्रिप्टो इंडस्ट्री के प्रति उनके सॉफ्ट रेगुलेटरी अप्रोच के संकेत मिले हैं और इसी के बीच बिटकॉइन में भारी उछाल आया है. ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह जॉर्ज डब्ल्यू बुश के राष्ट्रपति काल के दौरान एसईसी आयुक्त रहे एटकिंस को नामित करते हैं. 5 नवंबर को ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से बिटकॉइन लगातार ऊंचाइयां छू रहा है.

डेवेरे ग्रुप के निगेल ग्रीन ने एक महीने पहले कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप के फिर से चुनाव जीतने और संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने के बाद बिटकॉइन 1,00,000 डॉलर तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा था, “मेरा मानना ​​है कि 2025 की पहली तिमाही में बिटकॉइन 1,20,000 डॉलर तक पहुंच सकती है. डिजिटल गोल्ड के रूप में बिटकॉइन की तेजी को नजरअंदाज करना असंभव होता जा रहा है. इसे मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव और पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन के एक टूल के रूप में देखा जा रहा है.”

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इकनॉमिक फोरम में क्रिप्टो का समर्थन किया है. पुतिन ने राष्ट्रीय रिज़र्व विदेशी मुद्रा में रखने के जोखिम बताये.रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस के  $300 बिलियन फ्रीज़ हुए थे.

बता दें कि बिटकॉइन में 2.1 करोड़ कॉइन्स की लिमिट है. अभी तक 1.95 करोड़ कोइन्स की माइनिंग हो चुकी है. साल 2140 तक सिर्फ 15 लाख  बिटकॉइन और माइन हो सकते हैं.

(एजेंसी से इनपुट के साथ)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top