Uncategorized

दौड़ने को तैयार इस फूड डिलीवरी कंपनी का स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदो – stock brokerage of this food delivery company ready to run said to buy – बिज़नेस स्टैंडर्ड

दौड़ने को तैयार इस फूड डिलीवरी कंपनी का स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदो – stock brokerage of this food delivery company ready to run said to buy – बिज़नेस स्टैंडर्ड

 

गुरुवार को ज़ोमैटो के शेयर बीएसई पर 6.4% बढ़कर ₹304.50 के नए हाई पर पहुंचे। ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने और कंपनी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदों के चलते शेयर में यह उछाल आया। इससे पहले 24 सितंबर 2024 को शेयर ₹298.2 तक गया था। गुरुवार को शेयर ₹299.50 पर बंद हुआ।

पिछले एक महीने में ज़ोमैटो के शेयर 24% बढ़े हैं, जबकि बीएसई सेंसेक्स में सिर्फ 2.9% की बढ़त हुई है। इस बढ़त के साथ ज़ोमैटो का मार्केट कैप अब ₹2.89 लाख करोड़ हो गया है।

फंड जुटाने के बाद शेयर में तेजी

ज़ोमैटो ने शुक्रवार को बताया कि उसने ₹8,500 करोड़ (करीब 1 अरब डॉलर) जुटाए हैं। यह फंड कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाया। ज़ोमैटो ने ₹252.62 प्रति शेयर की कीमत पर 33.647 करोड़ शेयर जारी किए। मौजूदा कीमत पर यह QIP प्राइस से करीब 18.6% ज्यादा है।

कंपनी इस फंड का इस्तेमाल अपनी बैलेंस शीट मजबूत करने और विस्तार योजनाओं के लिए करेगी। इसमें ₹2,137 करोड़ का उपयोग ब्लिंकिट के गोदाम और स्टोर्स बढ़ाने के लिए होगा। दूसरी तिमाही के अंत तक कंपनी के पास ₹10,800 करोड़ का कैश था, जो अब ₹19,300 करोड़ हो जाएगा।

एनालिस्ट्स का भरोसा, ‘खरीदें’ की सलाह

एनालिस्ट्स का कहना है कि ज़ोमैटो ने फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स और “गो आउट” सेगमेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इसने कंपनी को हाई कैश फ्लो और ग्रोथ प्रोफाइल बनाने में मदद की है।

Axis Securities का कहना है कि FY25 से FY26 तक कंपनी में तेज़ ग्रोथ देखने को मिलेगी। फूड डिलीवरी और ब्लिंकिट के क्षेत्र में ज़ोमैटो का विस्तार मुनाफे में सुधार और घाटा घटाने से मजबूत हो रहा है।

JP Morgan ने भी ज़ोमैटो पर ₹340 का टारगेट प्राइस दिया है और इसे ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है। उनका मानना है कि फूड डिलीवरी और ब्लिंकिट के कारोबार में मुनाफा बढ़ेगा और “गो आउट” सेगमेंट ज़ोमैटो का अगला बड़ा मुनाफे वाला कारोबार बनेगा।

गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और अन्य ब्रोकरेज फर्म्स भी ज़ोमैटो के शेयर को लेकर बुलिश हैं। कई फर्म्स ने इसे ₹350 तक का टारगेट दिया है। टारगेट के लिहाज से यह स्टॉक 17 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top