Uncategorized

जोमैटो का शेयर पहली बार 300 रुपये के पार, एक्सपर्ट्स बोले लूट लो, कहां तक जाएगी कीमत?

जोमैटो का शेयर पहली बार 300 रुपये के पार, एक्सपर्ट्स बोले लूट लो, कहां तक जाएगी कीमत?

Last Updated on December 5, 2024 14:57, PM by Pawan

नई दिल्ली: फूड एग्रीगेटर जोमैटो के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी को शेयर बीएसई पर कारोबार के दौरान 6% की तेजी के साथ बढ़त के साथ 304.50 रुपये के ऑल-टाइम हाई पहुंच गया। दिसंबर के अंत से सेंसेक्स में प्रवेश करने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप तीन लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। कंपनी के फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स बिजनस को लेकर निवेशकों को काफी उम्मीद है। इसी कारण कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। जोमैटो की प्रतिद्वंद्वी कंपनी स्विगी का शेयर भी 11% तक बढ़कर 576.95 रुपये पर पहुंच गया जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने क्विक कॉमर्स सेगमेंट में मजबूत गति और इसकी अग्रणी स्थिति का हवाला देते हुए जोमैटो पर 370 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अपनी ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी है। इस बीच मॉर्गन स्टेनली ने जोमैटो पर 355 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट कॉल किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही में स्विगी की बाजार हिस्सेदारी में कुछ सुधार हुआ है लेकिन इसके क्विक कॉमर्स बिजनस की ग्रोथ जोमैटो के ब्लिंकिट की तुलना में कम रही।

स्विगी वर्सेज जोमैटो

जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि स्विगी और जोमैटो हाइपरलोकल डिलीवरी बिजनस के लिए मजबूत उद्योग अनुकूल परिस्थितियों से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। स्विगी का क्विक कॉमर्स बिजनस इंस्टामार्ट है। इसमें ग्रोथ की संभावना है। दोपहर बाद 2 बजे स्विगी का शेयर 5.14% की तेजी के साथ 544.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जबकि जोमैटो का शेयर 4.51% की तेजी के साथ 299.20 रुपये पर है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top