Last Updated on December 4, 2024 23:12, PM by Pawan
Share Market Today: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच सेंसेक्स और निफ्टी आज 4 दिसंबर को लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद हुए। हालांकि यह तेजी सीमित रही। सेंसेक्स अपने दिन के हाई से करीब 300 गिरकर बंद हुआ। निफ्टी भी लगभग सपाट बंद हुआ। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में अच्छी तेजी रही, जिसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब 2 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार के दौरान बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर ऑटो, FMCG और मेटल शेयरों में दबाव दिखा।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 110.58 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 80,956.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 10.30 अंक या 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 24,467.45 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹2.07 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 4 दिसंबर को बढ़कर 455.59 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 3 दिसंबर को 453.52 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.07 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.07 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में 1.82 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एनटीपीसी (NTPC), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और टाइटन (Titan) के शेयर 1.41 फीसदी से लेकर 1.01 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं सेंसेक्स के बाकी 16 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाटा मोटर्स (Tata Motors), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), पावर ग्रिड (Power Grid) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में 1.30 फीसदी से 1.61% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,386 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,070 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,386 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,582 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 102 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 255 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 12 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
