Uncategorized

Defence Stocks ने भरी उड़ान, 5 फीसदी तक चढ़े शेयर; इस वजह आया उछाल – defence stocks took off shares rose up to 5 percent – बिज़नेस स्टैंडर्ड

Last Updated on December 4, 2024 11:03, AM by Pawan

Defence Stocks: केंद्र सरकार की तरफ से रक्षा क्षेत्र से जुड़े 5 अलग-अलग प्रस्तावों को मंजूरी देने के डिफेन्स सेक्टर के शेयर बुधवार को शुरूआती कारोबार में 5% तक उछल गए। डिफेन्स एक्विजिशन कॉउंसिल (DAC) ने 21,772 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के 5 डिफेन्स प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसकी वजह से डिफेन्स सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में आज उछाल देखने को मिल रहा है।

पब्लिक सेक्टर की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का शेयर बुधवार को शुरूआती कारोबार में 2.5% तक चढ़ गया। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड1 (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd1) के शेयर में इंट्रा-डे के दौरान 4% तक का उछाल आया।

इसके अलावा आईडिया फोर्ज (ideaForge), भारत डायनामिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies) के शेयर में भी तेजी आई। साथ ही DCX Systems का शेयर जोरदार उछाल के साथ 4% तक चढ़ गया।

डिफेन्स स्टॉक्स में उछाल की वजह

डिफेंस स्टॉक्स में यह तेजी दरअसल केंद्र सरकार के एक फैसले के बाद आई है। सरकार ने रक्षा अधिग्रहण कॉउंसिल (DAC) ने रक्षा तैयारियों को बढ़ाने के लिए 21,772 करोड़ रुपये के 5 पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों की मंजूरी दे दी है।

इस मंजूरी के तहत भारतीय नौसेना के लिये 31 नए वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट्स ख़रीदे जाएंगे। रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 120 फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट (एफआईसी-1) की खरीद को भी मंजूरी दे दी है।

इसके अलावा वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट, फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट (ईडब्ल्यूएस), नेक्स्ट जेनरेशन रडार वार्निंग रिसीवर, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी दी गई है। सरकार की इस मंजूरी से डिफेंस सेक्टर की कंपनियों को आर्डर मिलने की संभावना है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top