Markets

महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडिगो में छिड़ी जंग, इलेक्ट्रिक कार BE 6e को लेकर बड़ा पंगा

महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडिगो में छिड़ी जंग, इलेक्ट्रिक कार BE 6e को लेकर बड़ा पंगा

Last Updated on December 4, 2024 23:09, PM by Pawan

महिंद्रा एंड महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक गाड़ी BE 6e विवादों में आ गई है। दरअसल एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने 6E नाम को लेकर ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा दायर कर दिया है। इंडिगो का कहना है कि “6E” इंडिगो एयरलाइन का फ्लाइट कोड है और महिंद्रा एंड महिंद्रा इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता। इंडिगो का कहना है कि 6E पिछले 18 सालों से इंडिगो की पहचान है। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या BE 6e के लॉन्च पर संकट आ गया है या फिर BE 6e का लॉन्च तय वक्त पर ही होगा?

अदालत में 9 दिसंबर को होगी सुनवाई

BE 6e को लेकर छिड़ा संग्राम अदालत तक पहुंच गया है। M&M की इलेक्ट्रिक कार BE 6e को लेकर मचे घमासान में इंडिगो ने ‘6E’ नाम पर अपना हक जताया है। इसके लिए इंडिगो ने ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा दायर कर दिया है। अदालत में 9 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई होने वाली है।

 

इंडिगो का कहना है कि 6E उसका है। 6E पिछले 18 सालों से इंडिगो की पहचान है। इंडिगो की दलील है कि 6E एयरलाइन का फ्लाइट कोड है। कंपनी ब्रांड पहचान की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगी।

 

6E पर M&M का भी आया बयान

6E पर M&M का भी बयान आया है। इसमें कहा गया है कि कंपनी ने BE 6e ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन की अर्जी दी है। BE 6e ट्रेड मार्क को लेकर कोई टकराव नहीं है। M&M ट्रेड मार्क का 6e IndiGo के 6E से अलग है। कंपनी ने ये भी कहा है कि मसले का हल निकालने के लिए IndiGo से बातचीत जारी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top