Markets

Emami Realty के शेयरों में 5% का अपर सर्किट, कंपनी ने अलीपुर में लॉन्च किया है नया प्रोजेक्ट

Last Updated on December 2, 2024 19:10, PM by Pawan

Emami Realty share: इमामी रियल्टी के शेयरों में आज 2 दिसंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 111.50 रुपये के भाव ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने न्यू अलीपुर में अपनी प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट Emami Aamod लॉन्च की है। इस प्रोजेक्ट से लगभग 850 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 421.96 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 152 रुपये और 52-वीक लो 80.05 रुपये है।

Emami Aamod प्रोजेक्ट में क्या है खास

4 एकड़ में फैले Emami Aamod में 3 BHK और 4 BHK अपार्टमेंट के साथ सर्वेंट रूम की सुविधा है। इस प्रोजेक्ट का मुख्य आकर्षण 1 एकड़ में फैली एक्वा सेरेनिटी लेक है। न्यू अलीपुर में 24 मीटर चौड़ी सड़क पर स्थित यह प्रोजेक्ट हेल्थकेयर फैसिलिटी, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स और शॉपिंग के लिए आसान पहुंच प्रदान करता है।

 

2006 में स्थापित इमामी रियल्टी ने पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और यहां तक ​​कि श्रीलंका में 3.7 करोड़ वर्ग फुट से अधिक रेसिडेंशियल, रिटेल और कमर्शियल रियल एस्टेट डेवलप की है। कंपनी के प्रोजेक्ट्स में साउथ सिटी, Urbana और इमामी सिटी शामिल हैं।

Emami Realty के तिमाही नतीजे

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में इमामी रियल्टी ने 13.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि के 21.3 करोड़ रुपये से कम है। कंपनी का रेवेन्यू 6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले दर्ज 6.8 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है।

क्या है Emami Realty का फ्यूचर प्लान

कोलकाता स्थित इमामी रियल्टी अगले सात साल में 2.2 करोड़ वर्ग फुट रेसिडेंशियल तथा कमर्शियल स्थल डेवलप करेगी। इसकी रेवेन्यू क्षमता 15,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इमामी रियल्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘अगले सात वर्षों में वह भारत के प्रमुख शहरों में 2.2 करोड़ वर्ग फुट आवासीय और वाणिज्यिक स्थान विकसित करेगी।’’

इसमें कहा गया, ‘‘यह महत्वाकांक्षी विस्तार शहरी जीवन को बेहतर बनाने और भारत के रियल एस्टेट सेक्टर के विकास को गति देने की इमामी रियल्टी की प्रतिबद्धता को दिखाता है। इसमें 15,000 करोड़ रुपये की अनुमानित रेवेन्यू क्षमता है।’’

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top