Last Updated on December 2, 2024 8:55, AM by Pawan
ब्राइटकॉम ग्रुप ने रविवार, 1 दिसंबर को अपनी बोर्ड मीटिंग के बाद वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों को जारी किया। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹1,182 करोड़ रहा। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में यह ₹705 करोड़ था। वहीं अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान रेवेन्यू ₹1,690 करोड़ रुपये था। जून 2024 तिमाही में ब्राइटकॉम ग्रुप का शुद्ध मुनाफा भी बढ़कर ₹159.5 करोड़ हो गया। जनवरी-मार्च तिमाही में यह ₹37.45 करोड़ और जून 2023 तिमाही के दौरान ₹321.5 करोड़ था।
ब्राइटकॉम ग्रुप के दोनों बिजनेस सेगमेंट्स- डिजिटल मार्केटिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट ने जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू में मार्च तिमाही की तुलना में ग्रोथ दर्ज की। हालांकि डिजिटल मार्केटिंग सेगमेंट के रेवेन्यू में साल-दर-साल आधार पर गिरावट आई, वहीं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेगमेंट में साल-दर-साल आधार पर मामूली वृद्धि देखी गई। कंपनी के बोर्ड ने 2 नए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर- पीवी सुब्बा राव और दीपिका दलिया की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
ट्रेडिंग सस्पेंशन हटने पर कोई नया अपडेट नहीं
अर्निंग्स का डेटा जारी करने के दौरान ब्राइटकॉम ग्रुप ने शेयरों का ट्रेडिंग सस्पेंशन रद्द किए जाने को लेकर कोई टाइमलाइन शेयर नहीं की। पिछले सप्ताह, कंपनी ने कहा था कि अप्रैल-जून 2024 तिमाही के नतीजे घोषित करने के बाद ट्रेडिंग सस्पेंशन रद्द करने की टाइमलाइन जल्दी आ सकती है। इसके पहले एक बयान में कहा था कि कंपनी को विश्वास है कि 14 दिसंबर, 2024 से पहले ही BSE और NSE की ओर से ब्राइटकॉम ग्रुप का ट्रेडिंग सस्पेंशन रद्द कर दिया जाएगा।