Uncategorized

Dixon Technologies की सब्सिडियरी नोएडा में बनाएगी Google Pixel स्मार्टफोन्स, क्या घटेगी कीमत?

Last Updated on November 30, 2024 12:40, PM by Pawan

डिक्सन टेक्नोलोजिज (Dixon Technologies) के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा में गूगल पिक्सल स्मार्टफोन का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू करने का प्लान कर रही है। पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स, कॉम्पल स्मार्ट डिवाइस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर कॉम्पल की क्लाइंट गूगल इनफॉर्मेशन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए ऐसा करने की तैयारी में है।

डिक्सन टेक्नोलोजिज ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने मोबाइल फोन्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए कॉम्पल स्मार्ट डिवाइस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट किया है। पिक्सल स्मार्टफोन्स का प्रोडक्शन पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 68 में स्थित प्लांट में शुरू किया जाएगा। पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स मुख्य रूप से मोबाइल फोन्स और आईटी हार्डवेयर की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कॉम्पल PCs, स्मार्ट डिवाइसेज, डेटा सेंटर इक्विपमेंट और LCD प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग में विशेषज्ञता रखती है।

डिक्सन के लिए यह एक बड़ा मौका: वाइस चेयरमैन और एमडी

डिक्सन टेक्नोलोजिज के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल बी लाल का कहना है, “हम अपने ग्राहक कॉम्पल ग्रुप के साथ मिलकर गूगल इनफॉर्मेशन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए गूगल पिक्सल स्मार्ट फोन्स का उत्पादन शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। यह कॉम्पल की डेजिग्नेटेड कस्टमर है। यह डिक्सन के लिए एक बड़ा मौका है, साथ ही हमारी ग्रोथ और वैश्विक और घरेलू बाजार में अत्याधुनिक, हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स देने की प्रतिबद्धता में एक रोमांचक कदम है। इस लॉन्च के माध्यम से डिक्सन अपनी अत्याधुनिक फैसिलिटीज, इफेक्टिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीक्स और वर्कफोर्स का फायदा लेगी। यह ग्लोबल सिनेरियो में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की अपार संभावनाओं को भी उजागर करता है।”

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top