Markets

Block deals: मिथुन सचेती ने अरिहंत फाउंडेशन एंड हाउसिंग में खरीदी 1.75% हिस्सेदारी

Last Updated on November 30, 2024 11:51, AM by Pawan

कैरेटलेन (Caratlane) के संस्थापक मिथुन पदम सचेती और सिद्धार्थ सचेती (Caratlane founder Mithun Padam Sacheti and Siddhartha Sacheti) ने 29 नवंबर को एक ब्लॉक डील में 685 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अरिहंत फाउंडेशन एंड हाउसिंग लिमिटेड (Arihant Foundations & Housing Ltd) के 1.74 लाख शेयर खरीदे। इन दोनों में से प्रत्येक ने 1.75 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी। जबकि मोनेट सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड (Monet Securities Private Ltd) ने अरिहंत फाउंडेशन एंड हाउसिंग लिमिटेड के 3.48 लाख शेयर बेचे। इन शेयरो को 1.74 लाख शेयरों की दो किश्तों में बेचा गया।

इसके बाद अरिहंत फाउंडेशन एंड हाउसिंग लिमिटेड का स्टॉक लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 715.85 रुपये पर बंद हुआ।

 

राजस्थान गैसेस लिमिटेड (Rajasthan Gases Limited) ने गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (Gujarat Natural Resources Limited) में 24.53 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.1 करोड़ शेयर बेचे। सितंबर तक कंपनी में राजस्थान गैसेज लिमिटेड की 16.94 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जबकि, रवि ओमप्रकाश अग्रवाल ने इसी कीमत पर गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड में 1.1 करोड़ शेयर खरीदे हैं।

राजस्थान गैसेज लिमिटेड के शेयर करीब 2 प्रतिशत बढ़कर 52.17 रुपये पर बंद हुए।

इसेंगार्ड डायरेक्ट पीई एलएलसी (sengard Direct PE LLC) ने नेक्टर लाइफसाइंसेज (Nectar Lifesciences) में 33.1 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 14.5 लाख शेयर बेचे।

नेक्टर लाइफसाइंसेज के शेयर 33.55 रुपये पर सपाट बंद हुए

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top