Last Updated on November 29, 2024 9:12, AM by Pawan
बीएसई लिमिटेड ने 42 शेयरों के लिए प्राइस बैंड रिवाइज करके 10 प्रतिशत कर दिया है। यह बदलाव 29 नवंबर, 2024 से अमल में आ रहा है। कंपनियों में अदाणी टोटल, LIC, जोमैटो, पेटीएम, एंजेल वन, यस बैंक जैसे नाम शामिल हैं। बीएसई ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी करके जानकारी दी है। साथ ही सभी 42 शेयरों की लिस्ट जारी की है। ये लिस्ट इस तरह है…
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, भारतीय जीवन बीमा निगम, मैक्रोटेक डेवलपर्स, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, जोमैटो, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स या नाइका, ऑयल इंडिया, वन97 कम्युनिकेशंस/पेटीएम, पीबी फिनटेक, एंजेल वन, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, अदाणी टोटल गैस, बैंक ऑफ इंडिया, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, CESC, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, साइएंट, देल्हीवरी, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, HFCL, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, इंडियन बैंक, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, जिंदल स्टेनलेस, केईआई इंडस्ट्रीज, केपीआईटी टेक्नोलोजिज, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, NCC, NHPC, पूनावाला फिनकॉर्प, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, SJVN, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाटा एलेक्सी, ट्यूब इनवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया, वरुण बेवरेजेज, यस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पिक्स ट्रांसमिशन, VTM, इंडो कॉटस्पिन, द इंडियन वुड प्रोडक्ट्स कंपनी और व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल।
इन शेयरों के प्राइस बैंड में भी बदलाव
बीएसई ने कहा कि बीजीआईएल फिल्म्स एंड टेक्नोलोजिज लिमिटेड, लाफंस पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, प्राइमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों के लिए प्राइस बैंड को रिवाइज कर 5% कर दिया गया है। इंडस फाइनेंस लिमिटेड, एवरो इंडिया लिमिटेड, नापबुक्स लिमिटेड, एसएमएस लाइफसाइंसेज इंडिया, शंकर लाल रामपाल डाई-केम के लिए प्राइस बैंड रिवाइज कर 2% कर दिया गया है।
43 इंडीविजुअल स्टॉक्स पर F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत
हाल ही में बीएसई ने 43 इंडीविजुअल स्टॉक्स पर फ्यूचर एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत करने की घोषणा की थी। 22 नवंबर को सर्कुलर के जरिए बीएसई ने कहा कि ये कॉन्ट्रैक्ट 13 दिसंबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की डिटेल्स 12 दिसंबर, 2024 को दिन के आखिर में जनरेट डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट मास्टर फाइल में उपलब्ध होंगी। BSE के F&O सेगमेंट में एंट्री करने जा रहे नए 43 स्टॉक्स की पूरी लिस्ट देखने के लिए पढ़ें…
- अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
- एंजेल वन लिमिटेड
- एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड
- अदाणी टोटल गैस लिमिटेड
- बैंक ऑफ इंडिया
- कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड
- सीईएससी लिमिटेड
- सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड
- सिएंट लिमिटेड
- देल्हीवेरी लिमिटेड
- एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड
- एचएफसीएल लिमिटेड
- हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
- इंडियन बैंक
- आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड
- इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
- जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड
- जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड
- कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड
- केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड
- केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
- मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड
- मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड
- एनसीसी लिमिटेड
- एनएचपीसी लिमिटेड
- एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड
- ऑयल इंडिया लिमिटेड
- वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Paytm)
- पीबी फिनटेक लिमिटेड
- पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड
- प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
- एसजेवीएन लिमिटेड
- सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड
- सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड
- टाटा एलेक्सी लिमिटेड
- ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- वरुण बेवरेजेज लिमिटेड
- यस बैंक लिमिटेड
- ज़ोमैटो लिमिटेड
