Markets

Manba Finance Share Price: एक उपलब्धि पर टूट पड़े निवेशक, शेयरों में आई 6% की शानदार तेजी

Last Updated on November 29, 2024 17:20, PM by Pawan

Manba Finance Share Price: मान्बा फाइनेंस के शेयर का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसका असर शेयरों पर भी दिखा और खरीदारी की होड़ में भाव करीब 6 फीसदी उछल गए। हालांकि इस तेजी का कुछ निवेशकों ने ताबड़तोड़ तेजी से फायदा भी उठाया जिसके चलते अधिकतर तेजी गायब हो गई। करीब दो महीने पहले लिस्ट हुए मान्बा फाइनेंस के शेयर आज BSE पर 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 149.70 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 5.95 फीसदी उछलकर 157.70 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। पिछले महीने 8 अक्टूबर 2024 को इसके शेयर लिस्टिंग के बाद से रिकॉर्ड निचले स्तर 125.40 रुपये और 17 अक्टूबर 2024 को 171.65 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर थे।

किस लेवल पर पहुंच गया Manba Finance का AUM

अब मान्बा फाइनेंस के एयूएम की बात करें तो फेस्टिव सीजन के चलते इसने 1200 करोड़ रुपये के एयूएम का माइलस्टोन छू लिया। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी। फेस्टिव सीजन में कंपनी ने 250 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड ऑटो लोन बांटे। 15 साल से अधिक समय से दोपहिया गाड़ियों के लोन बांटने वाली कंपनियों में मान्बा फाइनेंस अहम बनी हुई है। इसका क्रेडिट लॉस लगातार 1 फीसदी से कम पर बना हुआ है और कंपनी इसका क्रेडिट मजबूत कलेक्शन इंफ्रास्क्चर को बताती है। इसका कारोबार देश के 6 राज्यों के 71 स्थानों पर फैला हुआ है और अब यह अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसकी 1100 से अधिक डीलर्स के साथ साझेदारी है जिसमें से 190 को इलेक्ट्रिक गाड़ियों से जुड़े हैं।

दो महीने पहले BSE SME पर लिस्ट हुए थे शेयर

बेस लेयर एनबीएफसी मान्बा फाइनेंस के शेयरों की 30 सितंबर को धांसू लिस्टिंग हुई थी। 120 रुपये के भाव पर जारी हुए शेयर ने निवेशकों को 25 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिया। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 224 गुना से अधिक बोली मिली थी। इसके ₹150.84 करोड़ के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए थे। वित्त वर्ष 2024 में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 44 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 90 फीसदी बढ़ गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top