Last Updated on November 27, 2024 8:09, AM by
Stock Market Highlights: बुधवार (27 नवंबर) को घरेलू शेयर बाजारों के लिए बढ़िया संकेत हैं. कल अमेरिकी बाजार फिर नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार दूसरे दिन कैश मार्केट में खरीदारी देखी गई, बाजार में तेजी भी अच्छी रही, ऐसे में पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखाई दे रहे हैं. इजरायल-हिजबुल्लाह में युद्धविराम पर समझौता बाजार के लिए और पॉजिटिव हो सकता है.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- इजरायल-हिजबुल्लाह में युद्धविराम पर समझौता
- डाओ, S&P नए लाइफ हाई पर, नैस्डैक 118 अंक चढ़ा
- LME पर कॉपर साढ़े तीन महीने के निचले स्तर पर
- कैश में FIIs की लगातार दूसरे दिन खरीदारी
