Markets

CDSL Stocks: सीडीएसएल के प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद, क्या अभी निवेश करने पर होगी शानदार कमाई?

Last Updated on November 27, 2024 14:44, PM by Pawan

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (सीडीएसएल) अकेली लिस्टेड डिपॉजिटरी है। पिछले 2-3 साल में स्टॉक मार्केट और आईपीओ मार्केट में आई तेजी का बड़ा फायदा इस कंपनी को मिला है। मनीकंट्रोल ने इस साल जुलाई में सीडीएसएल के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई थी। हालांकि, शेयरों की वैल्यूएशन महंगा दिख रहा था। लेकिन, कंपनी की अर्निंग्स ग्रोथ की वजह से स्टॉक्स के लिए आउटलुक पॉजिटिव लग रहा था। तब से यह स्टॉक 55 फीसदी चढ़ चुका है। FY25 की दूसरी तिमाही में सीडीसीएल के प्रदर्शन से मनीकंट्रोल का अनुमान सही साबित हुआ है। सितंबर तिमाही में सीडीसीएल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। कंपनी का प्रॉफिट 49 फीसदी बढ़ा। सवाल है कि क्या अभी सीडीसीएल के शेयरों में अभी निवेश का मौका है?

स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संख्या बढ़ रही

CDSL की वैल्यूएशन ज्यादा दिख रही है। हालांकि, FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों को देखते हुए कंपनी का प्रदर्शन आगे अच्छा रहने की उम्मीद है। स्टॉक मार्केट्स में निवेश करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा कंपनी का बिजनेस मॉडल अच्छा है। इस साल सितंबर के अंत में सीडीसीएल के एक्टिव डीमैट अकाउंट की संख्या बढ़कर 13.73 करोड़ पहुंच गई। यह सितंबर 2023 के अंत में 9.62 करोड़ रुपये थी। यह साल दर साल 43 फीसदी ग्रोथ है।

प्रॉफिट ग्रोथ दूसरी तिमाही में 49 फीसदी

दूसरी तिमाही में कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ साल दर साल आधार पर 49 फीसदी बढ़ी। इसमें रेवेन्यू ग्रोथ का बड़ा हाथ है। सेकेंडरी मार्केट में ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने और खासकर कई आईपीओ आने से FY25 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ 55 फीसदी रही। सीडीएसएल का रेवेन्यू मिक्स काफी डायवर्सिफायड है। इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में अलग-अलग तरह की सिक्योरिटी रखने के लिए कंपनियों को सालाना फिक्स्ड फीस चुकानी पड़ती है। एनुअल इश्यूअर चार्ज सेबी की तरफ से तय की जाती है। यह काफी स्टेबल नेचर का रेवन्यू है। सरकार ने सभी प्राइवेट कंपनियों (छोटी कंपनियों को छोड़ कर) को अपने शेयर 30 सितंबर, 2024 तक डीमैटेरियलाइज्ड फॉर्म में बदलने का निर्देश दिया था

क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

सीडीएसएल ने दूसरी तिमाही में 3,482 कंपनियों को अपना ग्राहक बनाया है। इस दौरान अनलिस्टेड कंपनियों से सीडीएसल का कुल रेवेन्यू 9.2 करोड़ रुपये रहा। मार्केट लिंक्ड आईपीओ/कॉर्पोरेट एक्शन चार्ज FY24 की दूसरी तिमाही के मुकाबले दोगुना हो गया है। कंपनी के टोटल रेवेन्यू में ट्रांजेक्शन चार्ज की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। यह साल दर साल आधार पर 66 फीसदी बढ़ा है। बीते एक साल में CDSL के शेयर 70 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। अभी शेयरों में FY26 की अनुमानित अर्निंग्स के 46 गुना पर काम हो रहा है। इससे वैल्यूएशन की रिरेटिंग की उम्मीद नहीं दिखती। ऐसे में शेयरों का प्रदर्शन कंपनी की अर्निंग्स ग्रोथ पर निर्भर करेगा। लंबी अवधि के लिहाज से कंपनी के शेयरों में निवेश किया जा सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top