Markets

बैंक निफ्टी और निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के बाद बाजार दिखा सकता है अपसाईड मूव- Angel One के ओशो क्रिशन

Last Updated on November 27, 2024 13:59, PM by

Midcap Mantra: अदाणी ग्रीन की US में लगे आरोपों पर बड़ी सफाई आई है। इसके बाद अदाणी ग्रुप शेयरों में 10 परसेंट तक का उछाल देखने को मिला। वहीं मिडकैप सेगमेंट में सेक्टर अनुसार नजर डालें तो पीएसयू गेनर्स में बीडीएल, ईआईएल, कोचीन शिपयार्ड और BEML शामिल रहे। ऑटो एंसीलरी स्टॉक्स में एक्साइड, ल्यूमैक्स ऑटोटेक, जीएनए एक्सल्स और अमारा राजा के शेयर शामिल रहे। इसके विपरीत ग्रैन्यूल्स इंडिया, आईपीसीए लैब्स, सुवेन फार्मा और पी एंड जी हेल्थ फार्मा सेक्टर में कमजोरी में कारोबार करते नजर आये। इसके अलावा ZF COMMERCIAL, PRESTIGE, GODREJ PROPERTIES और IPCA LAB के शेयर भी गिरावट में कारोबार करते हुए दिखे।

इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज Angel One के ओशो क्रिशन ने बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स बताने के साथ आज बाजार पर अपनी राय दी।

Angel One के ओशो क्रिशन की निफ्टी पर राय

ओशो क्रिशन ने निफ्टी पर राय देते हुए आगे कहा कि जैसे ही एक्सपायरी खत्म होगी और हम नई सीरीज में एंटर करेंगे वहा से हमें निफ्टी ऊपर जाता हुआ नजर आ सकता है। एक-दो दिन बाजार साइडवे कारोबार करता हुआ दिख सकता है लिहाजा इसमें बाय ऑन डिप्स और सेल ऑन राईज की रणनीति से ट्रेडिंग करनी चाहिए। मुझे लगता है परसों से हमें मार्केट में सिंगल साइड यानी की अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top