Uncategorized

Stocks to Watch: आज Poly Medicure और Elgi Equipments समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, दिख रही तेजी

Last Updated on November 26, 2024 7:41, AM by

नई दिल्‍ली: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली थी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाले गठबंधन को मिली धमाकेदार जीत और दिग्गज कंपनियों के शेयरों में खरीदारी के दम पर यह बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स ने करीब 993 अंक की छलांग लगाई और निफ्टी भी 315 अंक चढ़ गया। कैपिटल गुड्स, एनर्जी और बैंक शेयरों में तगड़ी खरीदारी आने से भी निवेशकों की धारणा को मजबूती मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले सत्र की तेजी को जारी रखते हुए 992.74 अंक यानी 1.25 फीसदी चढ़कर 80,109.85 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,355.97 अंक उछलकर 80,473.08 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 314.65 अंक यानी 1.32 फीसदी बढ़कर 24,221.90 अंक पर पहुंच गया था।सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे थे। दूसरी तरफ जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा था।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें ONGC, Bharat Electronics, Larsen & Toubro (L&T), Poly Medicure, Elgi Equipments, Gillette India, Triveni Turbine और Railtel Corporation of India शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने JSW Steel, Tech Mahindra, Infosys, Maruti Suzuki, Adani Green Energy, Vijaya Diagnostics, CRISIL, Adani Energy Solutions, Adani Power और Aadhar Housing Finance के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top