Last Updated on November 26, 2024 21:01, PM by Pawan
Stock Split: आईटी सेक्टर की कंपनी देव इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Dev IT) ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इस खबर का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला। पिछले तीन दिनों में ही देव आईटी के शेयरों में 13 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। आज 26 नवंबर को कंपनी के शेयरों में 0.52 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 172.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 388.87 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 185 रुपये और 52-वीक लो 94.10 रुपये है। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है।
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान
देव इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोमवार, 25 नवंबर 2024 को सुबह 10:30 बजे ऑडियो-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक बुलाई। इस बैठक में बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन/स्प्लिट पर विचार किया और उसे मंजूरी दी। इसके तहत प्रत्येक ₹5 के इक्विटी शेयर को ₹2 के इक्विटी शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा।
Dev IT को मिला है ₹84.5 लाख का ऑर्डर
ग्लोबल आईटी और ITES कंपनी देव आईटी को भावनगर नगर निगम से लगभग ₹84.5 लाख का नया ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स सिस्टम का एनुअल मेंटेनेंस और डेवलपमेंट शामिल है। देव आईटी की जिम्मेदारी सिस्टम के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने, नए फीचर्स को लागू करने और इसके यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने की होगी।
Dev IT का बिजनेस और फाइनेंशियल
Dev IT की स्थापना 1997 में हुई है। कंपनी एक छोटे पैमाने के सॉफ़्टवेयर प्रोवाइडर से एक ग्लोबल IT पावरहाउस के रूप में डेवलप हुआ है। भारत में मजबूत आधार और दुनिया भर में ऑफिस के साथ कंपनी क्लाउड सॉल्यूशन, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और एंटरप्राइज एप्लिकेशन सहित कई सर्विसेज प्रावाइड करती है। इनोवेशन और क्वाविटी के प्रति अपने कमिटमेंट के लिए जानी जाने वाली यह कंपनी अत्याधुनिक तकनीक के साथ बिजनेस को सशक्त बना रही है। टैलिजेंस और बाइटसिग्नर जैसे कंपनी के प्रोडक्ट्स डेटा एनालिसिस और डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट के लिए बेहतर टूल प्रदान करते हैं।
Dev IT के तिमाही नतीजे
तिमाही नतीजों की बात करें तो Q2FY25 में Q2FY24 की तुलना में कुल इनकम 62 फीसदी बढ़कर 48.24 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट 391 फीसदी बढ़कर 8.07 करोड़ रुपये हो गया। FY24 में, FY23 की तुलना में शुद्ध बिक्री 32 फीसदी बढ़कर 163.58 करोड़ रुपये हो गई और नेट प्रॉफिट 5 फीसदी बढ़कर 9.48 करोड़ रुपये हो गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
