Last Updated on November 25, 2024 13:01, PM by Pawan
RVNL Shares: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई में महायुति की धमाकेदार तेजी के चलते घरेलू स्टॉक मार्केट में भरपूर हरियाली है। हालांकि रेल विकास निगम लिमिटेड को डबल सपोर्ट मिला। ओवरऑल पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट के साथ-साथ इसके शेयरों को ईस्टर्न रेलवे से 838 करोड़ रुपये के इंफ्रा प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस (LoA) मिलने से भी सपोर्ट मिला है। इसी के चलते रेल विकास निगम के शेयर 10 फीसदी से अधिक उछल गए। फिलहाल BSE पर यह 5.14 फीसदी की बढ़त के साथ 442.00 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 10.07 फीसदी उछलकर 462.75 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
कैसा ऑर्डर मिला है RVNL को
रेल विकास निगम लिमिटेड को पूर्वी रेलवे से 837.67 करोड़ रुपये की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना के लिए लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी कालीपहाड़ी और प्रधानखुटा के बीच 55.2 किमी में भूमि कार्य, पुल निर्माण और रेलवे ट्रैक बिछाने का काम करेगी। यह काम तीन साल में पूरा करना है। अभी हाल ही में कंपनी के एक कंसोर्टियम को बीएसएनएल से 5,008.20 करोड़ रुपये का एक प्रोजेक्ट मिला था। यह कॉन्ट्रैक्ट तीन साल में कंस्ट्रक्शन पूरा करने का है और 10 साल तक मेंटेनेंस का। हालांकि इस कंसोर्टियम में रेल विकास निगम, एचएफसीएल और एरियल टेलीकॉम की हिस्सेदारी पर फैसला नहीं हुआ है।
कैसी रही कारोबारी सेहत
सितंबर तिमाही में रेल विकास का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 27 फीसदी गिरकर 286.9 करोड़ रुपये पर आ गया। इसे ऑपरेटिंग मार्जिन में कमी और कमाई में गिरावट से झटका लगा। इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 1.2 फीसदी गिरकर 4,855 करोड़ रुपये पर आ गया जबकि मार्जिन 6 फीसदी से गिरकर 5.6 फीसदी पर आ गया। शेयरों की बात करें तो पिछले साल 30 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 162.10 रुपये पर था। इस निचले स्तर से 8 महीने से भी कम समय में यह 299 फीसदी से अधिक उछलकर 15 जुलाई 2024 को 647.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया यानी कि एक साल से भी कम समय में निवेशकों का पैसा करीब चार गुना बढ़ गया।