Last Updated on November 25, 2024 12:38, PM by Pawan
RIL share price: सिटीग्रुप के विश्लेषकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर को ‘buy’ की रेटिंग दी है। विश्लेषकों ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 1,530 रुपये कर दिया है। इसका मतलब है कि शुक्रवार के बंद भाव से इस स्टॉक्स 21 फीसदी तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर के लिए रिस्क -रिवॉर्ड अनुकूल हो गया है। जिससे शेयर निवेश के नजरिए से अच्छा लग रहा है।
सिटी ने रिलायंस रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार की उम्मीद जताई है जिसका मुख्य कारण चीन की घटती निर्यात प्रतिस्पर्धा है। ब्रोकरेज ने कहा है कि टेलीकॉम सेगमेंट में जियो टैरिफ में संभावित बढ़ोतरी और डेटा प्राइस को बढ़ाने के अवसरों से फायदा उठाने के लिए मजबूत स्थिति में है। इसके साथ ही इसके 5G रोलआउट का भी फायदा बढ़ता दिख सकता है।
हालांकि, ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि रिलायंस के रिटेल सेगमेंट में नरमी अगले कुछ तिमाहियों तक बनी रह सकती है। इस शॉर्ट टर्म चुनौती के बावजूद, सिटी रिलायंस के तमाम कारोबारी सेगमेंटो में दीर्घकालिक विकास की संभावनाओं को लेकर बुलिश बना हुआ है।
स इंडस्ट्रीज के कारोबारी प्रदर्शन पर नजर डालें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में तिमाही आधार पर 9.4 फीसदी की की बढ़त हुई थी। इस अवधि में कंपनी को 16,563 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। टेलीकॉम और रिटेल सेक्टर के मजबूत प्रदर्शन का असर कंपनी के नतीजों पर दिखा था। सितंबर तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय 2.35 लाख करोड़ रुपये रही थी जो इसकी पिछली तिमाही में दर्ज 2.36 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा कम रही थी।
डिस्क्लेमर:दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को लाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।