Uncategorized

Navratna Rail PSU को मिला 531 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर | Zee Business

Last Updated on November 23, 2024 8:59, AM by

RITES Ltd Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू राइट्स लिमिटेड को नॉर्थ ईस्ट फ्रंटीयर रेलवे की तरफ से 531.77 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. यह ऑर्डर लुमडिंग-बदरपुर सेक्शन के रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन काम के लिए है.  राइट्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी इस प्रोजेक्ट को समय पर और बजट के अंदर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान RITES का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.

288.44 करोड़ रुपए से बढ़कर 531.77 करोड़ रुपए लागत 

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक RITES प्रोजेक्ट को टर्नकी (सारा काम एक ही कंपनी या ठेकेदार द्वारा होगा) आधार पर पूरा करेगा. इसमें डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, सप्लाई और कमीशनिंग शामिल है. RITES के मुताबिक इस ऑर्डर की मूल लागत 288.44 करोड़ रुपए थी. अब इसे बदलकर 531.77 करोड़ रुपए कर दिया गया है. ये संशोधन प्रोजेक्ट के दायरे में बदलाव और लागत में बढ़ोतरी के कारण किया गया है.  

दूसरी तिमाही में 6581 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक

RITES ने इससे पहले राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (NISE) के साथ एक MoU पर साइन किया है. इस समझौते के तहत रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए क्वालिटी एश्योरेंस सर्विस में सहयोग किया जाएगा. गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में नवरत्न रेलवे पीएसयू RITES की ऑर्डर बुक 6581 करोड़ रुपए थी. कंपनी ने दूसरी तिमाही में 90 से अधिक ऑर्डर हासिल किए थे. इनकी कुल लागत 729 करोड़ रुपए है. RITES का 30 सितंबर का नेट प्रॉफिट 83 करोड़ रुपए और रेवेन्यू 562 करोड़ रुपए रहा था. 

तेजी के साथ बंद हुआ RITES का शेयर, सालभर में दिया 17.01 फीसदी रिटर्न

शुक्रवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान BSE पर RITES का शेयर 0.49% या 1.35 अंकों की तेजी के साथ 275.20 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.79% या 2.15 अंक चढ़कर 275.80 रुपए पर बंद हुआ है. रेलवे पीएसयू का 52 वीक हाई 412.98 रुपए और 52 वीक लो 230.85 रुपए है. इस साल कंपनी के शेयर में 9.61% चढ़ चुकी है. पिछले छह महीने में रेलवे पीएसयू का शेयर 24.68% तक टूट चुका है. पिछले एक साल के शेयर में 17.01% रिटर्न दे चुका है.



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top