Markets

Multibagger Stock: 5 साल में दिया 18000% का छप्परफाड़ रिटर्न, ₹1 लाख के बन गए ₹18100000

Last Updated on November 23, 2024 11:12, AM by Pawan

Multibagger Share: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और प्लास्टिक मोल्डिंग सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने 5 वर्षों में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 5 साल पहले शेयर की कीमत 4 रुपये भी नहीं थी। लेकिन अब यह 680 रुपये के लेवल को क्रॉस कर गया है। केवल 6 महीनों में शेयर की कीमत 187 प्रतिशत चढ़ चुकी है। हम बात कर रहे हैं PG Electroplast की।

यह कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग उपलब्ध कराती है। कंपनी साल 2003 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग, ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग और प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग में विशेषज्ञता रखती है। PG Electroplast विभिन्न इंडस्ट्रीज में 45 से ज्यादा भारतीय और ग्लोबल ब्रांड्स को कवर करती है। कंपनी के क्लाइंट्स में बीपीएल, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, ऐसर, ब्लूस्टार, गोदरेज, हैवल्स, लॉयड, एलजी, हुंडई, रिलायंस डिजिटल, व्हर्लपूल, वोल्टास जैसे नाम शामिल हैं।

5 साल में 18000% का रिटर्न

 

बीएसई के डेटा के मुताबिक, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का शेयर 22 नवंबर 2024 को 683.85 रुपये पर बंद हुआ। 22 नवंबर 2019 को शेयर की कीमत 3.77 रुपये थी। इस तरह पिछले 5 वर्षों में शेयर का रिटर्न बना 18039 प्रतिशत। अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो उसका निवेश 18 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 20000 रुपये का इनवेस्टेड अमाउंट 36 लाख रुपये से ज्यादा, 50000 रुपये का अमाउंट 90.69 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का अमाउंट 1.81 करोड़ रुपये हो गया होगा।

PG Electroplast की वित्तीय स्थिति

बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, PG Electroplast का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में रेवेन्यू 383.13 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 19.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपन का रेवेन्यू 1,417.72 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 78 करोड़ रुपये रहा था।

हाल ही में PG Electroplast के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी PG Technoplast Pvt. Ltd. ने Spiro Mobility के साथ एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है। इसके जरिए PG Technoplast, स्पायरो मोबिलिटी के भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक्सक्लूसिव मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर बन गई है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top