Uncategorized

अडानी पर आरोप, जंग के साये में दुनिया… फिर ऐसा क्‍या हुआ कि इतना उछल गया बाजार?

Last Updated on November 22, 2024 19:37, PM by Pawan

नई दिल्‍ली: शेयर बाजार में शुक्रवार को बंपर तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स ने 1,961.32 अंक उछलकर दोबारा 79,000 के स्तर को हासिल कर लिया। तीस शेयरों वाला यह संवेदी सूचकांक 2.54 फीसदी की बढ़त के साथ 79,117.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 2,062.4 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 557.35 अंक यानी 2.39 फीसदी की बढ़त के साथ 23,907.25 अंक पर बंद हुआ। बाजार में आए इस तेज उछाल ने लोगों को चौंकाया है। खासतौर से ऐसे समय में जब गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्‍वत और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। रूस और यूक्रेन के बीच जंग तेज हुई है। इससे ज‍ियो-पॉल‍िट‍िकल टेंशन बना हुआ है। आइए, जानते हैं कि आज की तेजी में किन फैक्‍टर का सबसे बड़ा किरदार रहा।यह उछाल शनिवार को आने वाले राज्य चुनावों के नतीजों से पहले आया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जैसे बैंकिंग दिग्गजों और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस जैसी आईटी फर्मों ने इस रिकवरी में अहम भूमिका निभाई। अडानी ग्रुप के कई शेयरों में रिकवरी ने बाजार की धारणा को बेहतर बनाया। कुछ एग्जिट पोल और फलोदी सट्टा बाजार के रुझानों ने भी शेयरों में तेजी लाने में मदद की। ये महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं

यह फैक्‍टर रहा सबसे अहम

विश्लेषकों का कहना है कि BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत की संभावना से यह संकेत मिलेगा कि इंफ्रास्ट्रक्चर और पूंजीगत व्यय पर जोर देने वाली नीतियों को आगे भी जारी रखा जाएगा। अमेरिकी शेयर बाजारों में रातोंरात लगभग 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इससे भी बाजार की धारणा को बल मिला।

मास्टर कैपिटल सर्विसेज में रिसर्च एंड एडवाइजरी के AVP विष्णु कांत उपाध्याय ने कहा, ‘महाराष्ट्र चुनाव के एग्जिट पोल से बाजार की धारणा मजबूत हुई है, जो महायुति गठबंधन की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं। हरियाणा के बाद यह बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA की लगातार दूसरी राज्य विधानसभा जीत होगी। इसे सरकार के नेतृत्व वाली पूंजीगत व्यय पहल के लिए एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।’

न‍िचले स्‍तर पर ताबड़तोड़ ल‍िवाली

निचले स्तर पर चौतरफा लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत लिवाली ने भी बाजार को बल दिया। दलाल स्ट्रीट पर सबसे ज्‍यादा वैल्यूएशन वाला शेयर रिलायंस 2.62 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा SBI और टीसीएस के शेयरों में तेजी ने भी बाजार को ऊपर ले जाने में मदद की।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, ‘बाजार मौजूदा स्तरों से रिकवर कर सकता है क्योंकि कल की गिरावट का मुख्य कारण अडानी के इश्यू का गिरना था। लेकिन, बाजार जिन मुश्किलों का सामना कर रहा है, उन्हें देखते हुए निरंतर रिकवरी की संभावना कम है।’ विजयकुमार ने कहा कि व्यापक बाजार में दिख रही मजबूती को फंडामेंटल मजबूती समझने की भूल नहीं करनी चाहिए।

JM फाइनेंशियल ने कहा कि एग्जिट पोल महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को 150 सीटों के साथ बहुमत मिलने का अनुमान जता रहे हैं, वहीं झारखंड में तस्वीर साफ नहीं है, जहां एनडीए को 39 सीटें मिलने का अनुमान है। वह बहुमत से 2 सीटें पीछे है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top