Markets

Share Market U Turn: रैली टिकेगी या टूटेगी, अनुज सिंघल ने जानें कब बदलेगा बाजार का टेक्सचर?

Last Updated on November 21, 2024 9:08, AM by

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में इस समय सेंटिमेंट काफी खराब है। मंगलवार को आखिरी आधे घंटे में बड़ी गिरावट आई। हाई से निफ्टी 250 अंक से ज्यादा गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। पूरे दिन की मेहनत आधे घंटे में साफ हो गई। अनुज ने आगे कहा कि एक बात साफ है कि इस समय पैसा बेचकर बन रहा है। रैली नहीं टिकने का सबसे बड़ा कारण खराब सेंटिमेंट है। फिसलने के लिए बाजार रोज कोई ना कोई नया कारण खोज रहा है। आज महाराष्ट्र के एक्जिट पोल पर बाजार थोड़ा रिएक्ट करेगा। एक्जिट पोल का ट्रैक रिकॉर्ड एकदम खराब है, इसलिए शायद बड़ी रिएक्शन नहीं आए। बड़ी रिएक्शन के लिए बाजार अब शनिवार को आने वाले नतीजों का इंजतार करेगा।

बाजार कब बदलेगा टेक्सचर?

। Overnight रिस्क रखना ही क्यों है? अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में दोनों तरफ की ट्रेड के लिए तैयार रहें। टेक्सचर बदलने के लिए बाजार की क्लोजिंग रोज देखें। 2-3 दिन अगर निफ्टी दिन के हाई पर बंद हो तभी भरोसा आएगा। 24,200 के ऊपर जबतक बंद नहीं हों, हर रैली फेल होने का रिस्क है।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला रजिस्टेंस 23,575-23,625 (200 DMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,732-23,780 (ऑप्शन जोन, मंगलवार का हाई) पर है। वहीं पहला ट्रेड- जहां रैली फेल हो वहां बेचें और स्टॉपलॉस 23,780 पर रखें। पहला सपोर्ट 23,450-23,500 (मंगलवार को हाई) पर है। वहीं बड़ा सपोर्ट 23,330-23,400 (ऑप्शन जोन) पर है। सिर्फ और सिर्फ तभी खरीदें जब 23,400 होल्ड हो, उसके लिए 23,330 पर स्टॉपलॉस लगाए। सख्ती से सिर्फ इंट्राडे ट्रेड करें। पोजीशन कम रखें, जल्द मुनाफा भी वसूलें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

HDFC बैंक के चलते एक पायदान बेहतर नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक 200 DMA को होल्ड कर रहा है, ऊपर ट्रेड कर रहा है। पहला सपोर्ट 50,400-50,500 (मंगलवार का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,000-50,100 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 50,900-51,000 (मंगलवार का हाई) पर जबकि बड़ा रजिस्टेंस 51,250-51,400 (ऑप्शन के मुताबिक)पर है। वहीं निफ्टी बैंक में दोनों तरफ की ट्रेड के लिए तैयार रहें। 150-200 अंक का स्विंग पकड़ने की कोशिश करें।

Nifty Strategy Today: गिरावट पर खरीदें और ऊपरी स्तरों से बेचें की रणनीति आज बाजार में बनाएंगी पैसा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top