Last Updated on November 21, 2024 11:52, AM by Pawan
Adani Group: बिजनेस टाइकून गौतम अदाणी की कॉन्गलोमरेट Adani Group पर आई खबर ने शेयर बाजारों भूचाल ला दिया है. ग्रुप के शेयरों में गुरुवार (21 नवंबर) को जबरदस्त गिरावट दर्ज हो रही है. शेयर एक के बाद एक नया Low छू रहे थे. गौतम अदाणी और अन्य 7 लोगों पर अमेरिका की एक फेडरल कोर्ट की ओर से अरबों डॉलर के रिश्वत और फ्रॉड के मामले में दोषी ठहराए जाने की खबर आने के बाद ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर ताबड़तोड़ टूट गए.
इसके बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE ने ग्रुप की 4 कंपनियों से सफाई मांगी है. यूएस के कोर्ट में इन पर जो आरोप लगाए गए हैं, उनपर एक्सचेंज ने स्पष्टीकरण मांगा है.
इस बीच अडानी शेयरों में बिकवाली के बीच अदानी ग्रुप का मार्केट कैप करीब 2.45 लाख करोड़ गिर चुका है. यानी गुरुवार को बाजार खुलने के दो घंटे के भीतर कंपनी के ढाई लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं.
