Markets

Adani bribery case: अदाणी ग्रुप की कंपनियों को बड़ा झटका, शेयर 20% तक लुढ़के; अदाणी बॉन्ड्स में भी बड़ी गिरावट

Adani Bribery Case: सबूत मिटाने और अधिकारियों को गुमराह करने का भी आरोप

अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स ने सबूतों को मिटाने और अधिकारियों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 4 अन्य डिफेंडेंट्स ने सबूत मिटाकर और न्याय विभाग, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन और FBI के प्रतिनिधियों से झूठ बोलकर न्याय में बाधा डालने की साजिश रची। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने एक अलग दीवानी मुकदमा दायर किया है।

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) पर एक बड़ा आरोप सामने आया है। अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स का कहना है कि अदाणी, सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत की पेशकश करने वाली एक स्कीम में शामिल हैं। अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर आर. अदाणी और MD-CEO विनीत एस. जैन पर भी अमेरिकी कानूनों को

अदाणी ग्रुप के 60 करोड़ डॉलर के बॉन्ड रद्द

गौतम अदाणी पर रिश्वत देने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगने के बाद अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने 60 करोड़ डॉलर के बॉन्ड रद्द कर दिए हैं। ग्रुप के मौजूदा यूएस करेंसी बॉन्ड्स में गिरावट है। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने कंपनी के बोर्ड मेंबर्स गौतम अदाणी और सागर अदाणी के खिलाफ न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के लिए यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एक आपराधिक मुकदमा जारी किया है। साथ ही एक सिविल शिकायत दर्ज की है। यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने बोर्ड मेंबर विनीत जैन को भी इस तरह के आपराधिक मुकदमे में शामिल किया है। इन घटनाक्रमों के मद्देनजर, हमारी सहायक कंपनियों ने फिलहाल प्रस्तावित डॉलर बॉन्ड पेशकशों के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है।’

अदाणी पर आरोपों का भारतीय बाजारों पर असर थोड़े वक्त के लिए

इस बीच बर्नस्टीन इंडिया का मानना है कि गौतम अदाणी और अदाणी समूह के दूसरे एग्जीक्यूटिव्स पर लगे रिश्वत के आरोपों का भारतीय बाजारों पर असर नहीं पड़ेगा। 21 नवंबर को शेयर बाजारों में दिख रही गिरावट थोड़े समय के लिए है। बर्नस्टीन का कहना है कि ऐसी घटनाएं सिर्फ इंडिया तक सीमित नहीं है और इनका असर सिर्फ शॉर्ट-टर्म में दिखता है। एक दिन या एक हफ्ते में मार्केट इससे उबर जाएगा।

एसीसी, अंबुजा और NDTV के शेयर भी आए नीचे

अदाणी ग्रुप के तहत आने वाली एसीसी लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट्स और NDTV के शेयरों में भी 21 नवंबर को बड़ी गिरावट आई है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, अंबुजा सीमेंट्स के शेयर ने 17 प्रतिशत की गिरावट झेली। वहीं एसीसी लिमिटेड का शेयर 10 प्रतिशत तक टूटा। NDTV के शेयर ने 14 प्रतिशत तक का गोता लगाया। शेयर में बड़ी गिरावट देखने के बाद गुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 2.50 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है।

अदाणी पोर्ट्स और अदाणी विल्मर में भी लोअर सर्किट

बीएसई के डेटा के मुताबिक, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में 20 प्रतिशत गिरावट के बाद 1031.25 रुपये पर लोअर सर्किट लगा है। इसी तरह अदाणी विल्मर के शेयरों में 10 प्रतिशत गिरावट आई और 294.40 रुपये पर लोअर सर्किट लगा। अदाणी पावर 14 प्रतिशत नीचे आया है। अदाणी टोटल गैस पर 15 प्रतिशत की मार पड़ी है।

अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर 20 प्रतिशत लुढ़के

अदाणी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयर 20 प्रतिशत तक नीचे आ चुके हैं। अदाणी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयर 20 प्रतिशत तक नीचे आ चुके हैं। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 22 प्रतिशत लुढ़के हैं। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 20 प्रतिशत गिरावट के साथ 697.70 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया है। अदाणी ग्रीन एनर्जी को 19 प्रतिशत की मार झेलनी पड़ी है।

Adani Group में होल्डिंग्स का रिव्यू करेगी GQG Partners

गौतम अदाणी और अदाणी ग्रुप के अन्य एग्जीक्यूटिव्स पर रिश्वत देने के लगे आरोपों के बाद यूएस बेस्ड इनवेस्टमेंट फर्म GQG Partners ने कहा कि वह घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रही है। साथ ही अदाणी समूह में अपने पोर्टफोलियो एक्सपोजर का रिव्यू कर रही है। राजीव जैन की GQG Partners, अदाणी समूह के शेयरों में एक बड़ी निवेशक है और आरोपों के बाद इसके शेयरों में ऑस्ट्रेलिया में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आई।

सबूत मिटाने और अधिकारियों को गुमराह करने का भी आरोप

अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स ने सबूतों को मिटाने और अधिकारियों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 4 अन्य डिफेंडेंट्स ने सबूत मिटाकर और न्याय विभाग, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन और FBI के प्रतिनिधियों से झूठ बोलकर न्याय में बाधा डालने की साजिश रची। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने एक अलग दीवानी मुकदमा दायर किया है।

अदाणी बॉन्ड्स टूटे

गौतम अदाणी और अदाणी ग्रुप के अन्य एग्जीक्यूटिव्स पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत ऑफर करने वाली एक स्कीम में शामिल होने के आरोप सामने आए हैं। ये आरोप अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स ने लगाए हैं। इसके बाद अदाणी समूह की ओर से जारी किए गए बॉन्ड्स में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 10 सेंट की गिरावट आई। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में बेचे गए अदाणी ग्रीन एनर्जी UP डॉलर नोट्स में सबसे ज्यादा गिरावट आई। फरवरी 2030 में ड्यू अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई डॉलर नोट्स में 8.6 सेंट की गिरावट आई।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top