Uncategorized

38% चढ़ सकता है इस दिग्गज केबल कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने दी Buy की राय, नोट करें एक साल का TGT

Last Updated on November 21, 2024 21:17, PM by Pawan

 

Akshay Rathee on Finolex Cable: शेयर बाजार  गिरावट के बीच केबल वायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी Finolex Cables के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं. ब्रोकरेज फर्म अक्षय राठी ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी के तिमाही नतीजे भले ही कमजोर रहे हैं लेकिन, आगे चलकर कंपनी का मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान Finolex Cables का शेयर एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

अक्षय राठी ने बनाई रखी Buy रेटिंग, ये होंगे शेयर के मुख्य ट्रिगर्स 

अक्षय राठी ने Finolex Cable पर Buy रेटिंग बनाई रखी है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक कंपनी का शेयर 38% तक चढ़ सकता है. फिलहाल ये 1,137 रुपए के आस-पास ट्रेड कर रहा है. OFC और ऑटो तारों के लिए कैपेक्स ट्रैक पर है और बढ़ती मांग का फायदा उठाने में मदद करेगा. साथ ही ‘भारत नेट’ प्रोजेक्ट से कंपनी को फायदा होगा. वहीं, 5G आने से भी केबल की मांग बढ़ेगी. कंपनी का कैश फ्लो पॉजीटिव है. अक्षय राठी ने  12 महीने के लिए 1,577 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.

Q2 में 24% घटा कंपनी का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफे में 28 फीसदी गिरावट 

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक Finolex Cable का  दूसरी तिमाही में मुनाफा 24 फीसदी घटकर 117.89 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 154.18 करोड़ रुपए था. वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में 10.5 फीसदी की गिरावट आई है और ये सालाना आधार पर 1,187.44 करोड़ रुपए से घटकर 1,311.72 करोड़ रुपए हो गया है. सितंबर तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 28 फीसदी टूटकर 105.88 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष इसी अवधि में 146.10 करोड़ रुपए था.

1.72 फीसदी टूटकर बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 18.51 फीसदी रिटर्न

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान Finolex Cables का शेयर 1.72% या 19.20 अंक टूटकर 1097.10 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.84 % या 20.55 अंक की गिरावट के साथ 1,097.50 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,700 रुपए और 52 वीक लो 831.25 रुपए है. इस साल फिनोलेक्स केबल्स के शेयर में 4.36 फीसदी की तेजी दर्ज की जा चुकी है. पिछले एक साल में फिनोलेक्स केबल्स के शेयर ने 18.51% रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top