Uncategorized

Aegis Vopak Terminals लाएगी 3500 करोड़ रुपये का IPO, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

Last Updated on November 20, 2024 3:02, AM by Pawan

Aegis Vopak Terminals IPO: देश की सबसे बड़ी थर्ड पार्टी टैंक स्टोरेज कंपनी एजिस वोपैक टर्मिनल्स ने आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर दिया है। कंपनी का इरादा इसके जरिए 3500 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

मुंबई स्थित टैंक स्टोरेज कंपनी 700 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है। अगर यह प्री-आईपीओ प्लेसमेंट होता है, तो नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा। पब्लिक इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, बीएनपी पारिबा, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया और एचडीएफसी बैंक हैं।

एजिस वोपैक टर्मिनल्स (AVTL) प्रमोटर एजिस लॉजिस्टिक्स (एक लिस्टेड ऑयल, गैस और केमिकल लॉजिस्टिक्स कंपनी) और नीदरलैंड स्थित वोपैक इंडिया बीवी (रॉयल वोपैक का एक हिस्सा) के बीच एक ज्वाइंट वेंचर पार्टनरशिप है, जिसके पास कंपनी में क्रमशः 50.1 फीसदी और 47.31 फीसदी हिस्सेदारी है। वोपैक फाइनेंशियल होल्डिंग्स और टैंकों में स्टोरेज के बिजनेस में लगी हुई है।

इस महीने की शुरुआत में एजिस लॉजिस्टिक्स ने 235 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.02 करोड़ इक्विटी शेयरों के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के माध्यम से एजिस वोपैक टर्मिनल्स में 475 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसके चलते, AVTL में एजिस लॉजिस्टिक्स की हिस्सेदारी 50.10 फीसदी हो गई है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी में 2.59 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसमें 360 वन स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड-सीरीज 12 के पास 1.03 फीसदी शेयर शामिल हैं।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

एजिस वोपैक टर्मिनल्स भारत में स्टोरेज कैपिसिटी के मामले में LPG और लिक्विड प्रोडक्ट्स के लिए टैंक स्टोरेज टर्मिनलों का सबसे बड़ा थर्ड-पार्टी ओनर और ऑपरेटर है। कंपनी का इरादा आईपीओ से प्राप्त शुद्ध आय में से 2,027.2 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए और 671.3 करोड़ रुपये मैंगलोर में क्रायोजेनिक एलपीजी टर्मिनल के कॉनट्रैक्टेड अधिग्रहण के लिए खर्च करने का है। इसके अलावा, शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। सितंबर 2024 तक कंपनी पर कुल कर्ज 2546.7 करोड़ रुपये था। आईपीओ से कंपनी को इस कर्ज को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी।

Aegis Vopak Terminals का फाइनेंशियल

एजिस वोपैक टर्मिनल्स ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 86.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में 0.08 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसी अवधि के दौरान रेवेन्यू 353.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 561.8 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 को समाप्त तीन महीने की अवधि में मुनाफा 25.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7.3 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। जून 2024 तिमाही के दौरान रेवेन्यू बढ़कर 154 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 114.4 करोड़ रुपये था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top