Last Updated on November 20, 2024 14:07, PM by Pawan
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में इस समय बेशक गिरावट का दौर चल रहा हो, लेकिन कुछ पेनी स्टॉक्स में तेजी आ रही है। ये पेनी स्टॉक न केवल निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे रहे हैं बल्कि इनमें लगातार अपर सर्किट लग रहा है। सबसे बड़ी बात है कि इन शेयर की कीमत 5 रुपये से कम है।
ऐसे ही एक पेनी स्टॉक का नाम ओमांश एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Omansh Enterprises Ltd) है। यह पेनी स्टॉक निवेशकों को लगातार जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। पिछले कई दिनों से इसमें लगातार 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। कल मंगलवार को भी इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस शेयर की कीमत मात्र 2.69 रुपये है।
20 दिन में पैसा दोगुना
इस पेनी स्टॉक ने मात्र 20 दिनों में पैसा दोगुना कर दिया है। 31 अक्टूबर को इसके शेयर की कीमत 1.35 रुपये थी। अब इसकी कीमत 2.69 रुपये है। ऐसे में इसने मात्र 20 दिनों में निवेशकों को 100 फीसदी रिटर्न दे दिया है।
वहीं बात अगर एक महीने की करें तो इतने समय में इसने 149 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने एक महीने पहले इसके एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज यह निवेश बढ़कर 2.49 लाख हो चुका होता। यानी मात्र एक महीने में ही आपको 1.49 लाख रुपये का प्रॉफिट हो जाता।
6 महीने में 300% से ज्यादा रिटर्न
इस शेयर ने 6 महीने में निवेशकों को 300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले इसके शेयर की कीमत मात्र 60 पैसे थी। तब से लेकर अब तक इसमें 348 फीसदी का उछाल आया है। इतने समय में इसने एक लाख रुपये के निवेश को करीब साढ़े चार लाख रुपये में बदल दिया है।
एक साल में भर दी झोली
ज्यादातर पेनी स्टॉक एक साल में बहुत अच्छा रिटर्न नहीं देते। लेकिन इस शेयर ने एक साल में निवेशकों की झोली भर दी है। एक साल में इसने 460 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले साल नवंबर में इसके शेयर की कीमत सिर्फ 48 पैसे थी।
अगर आपने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज आपका निवेश बढ़कर 5.60 लाख रुपये हो चुका होता। यानी मात्र एक साल में एक लाख रुपये के निवेश पर 4.60 लाख रुपये का फायदा होता।
अपने ऑल टाइम हाई से नीचे है कीमत
अभी इस शेयर की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से नीचे है। इसका ऑल टाइम हाई अप्रैल 2017 में था। उस समय इसके शेयर की कीमत 22 रुपये से ऊपर थी। इसके बाद इसमें गिरावट आती गई। हालांकि जनवरी 22 में इसमें कुछ तेजी आई, लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं रही। यह शेयर अब फिर से उड़ान भर रहा है।
क्या है कंपनी का काम?
इस कंपनी का ऑफिस दिल्ली में है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक यह कई सेक्टर में काम करती है। इसमें मेटल मैन्युफैक्चरिंग, पेपर डिस्ट्रिब्यूशन और टेक्सटाइल ट्रेडिंग शामिल है। साथ ही कंपनी फाइनेंस, मार्केटिंग और इंजीनियरिंग में कंसल्टेंसी सर्विस भी देती है। BSE की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 1.35 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।