Uncategorized

Vishal Mega Mart IP0: दिसंबर के दूसरे हफ्ते में आ सकता है सुपरमार्केट चेन का इश्यू

केदार कैपिटल और पार्टनर्स ग्रुप के मालिकाना हक वाली सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट दिसंबर के मध्य तक 8,000 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने की तैयारी में है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि शुरू में इस IPO को लॉन्च करने की योजना नवंबर के आखिर में थी, लेकिन कंपनी ने इस तारीख को बढ़ाकर अगले महीने के मध्य कर दिया।

एक सूत्र ने बताया, ‘शेयर बाजार में हालिया करेक्शन ने समयसीमा को थोड़ा सा आगे बढ़ा दिया है, लेकिन भारत की लॉन्ग टर्म कंजम्प्शन ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए इस डील को लेकर निवेशकों में जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिल रही है।’ सूत्रों के मुताबिक, विशाल मेगा मार्ट लंदन और सिंगापुर जैसी जगहों में रोडशो के जरिये फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) के साथ जुड़ने की कोशिश कर रही है।

इस सिलसिले में विशाल मेगा मार्ट को भेजी गई ईमेल को कोई जवाब नहीं मिला।

कंपनी का IPO

इस IPO के तहत होल्डिंग कंपनी- सम्यत सर्विसेज एलएलपी (Samayat Services LLP) द्वारा शेयरों की बिक्री की जाएगी। सुपरमार्केट चेन का इरादा फ्रेश पूंजी जुटाने का नहीं है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, सम्यत सर्विसेज की कंपनी में 96.55 पर्सेंट हिस्सेदारी है, जबकि CEO गुणेंद्र कपूर का हिस्सा 2.45 पर्सेंट है।

इनवस्टमेंट बैंक कोटक महिंद्रा कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज, जेफरीद, जेपी मॉर्गन और मॉर्गन स्टैनली इस IPO के लिए बतौर सलाहकार की भूमिका में है। विशाल मेगा मार्ट तीन प्रमुख कैटगरी में प्रोडक्ट्स ऑफर करती है-अपैरल, जनरल मर्चेंडाइज और फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG)। 30 जून 2024 के मुताबिक, कंपनी के पास 626 विशाल मेगा मार्ट स्टोर हैं। साथ ही, उसके पास मोबाइल ऐप्लिकेशन और वेबसाइट भी है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 8,911.9 करोड़ रुपये है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 7,586 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 321.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 461.93 करोड़ रुपये हो गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top