Uncategorized

मल्टीबैगर Defence PSU Stock के लिए गुड न्यूज, कंपनी को मिल सकता है 43000 करोड़ का ऑर्डर

Last Updated on November 19, 2024 10:11, AM by Pawan

Defence PSU Stock: मल्टीबैगर सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को लेकर गुड न्यूज है. जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, कंपनी को 40-43 हजार करोड़ रुपए का मेगा ऑर्डर मिल सकता है. यह वर्क ऑर्डर सबमरीन प्रोजेक्ट P-75(I) से संबंधित है. फिलहाल ऑर्डर जारी नहीं किया गया है, लेकिन अपने कॉम्पिटिटर के मुकाबले इस डील को पाने में यह आगे है. इस खबर का शेयर पर असर दिख सकता है. सोमवार को यह शेयर 3990 रुपए (Mazagon Dock Share Price) पर बंद हुआ था.

क्या है P-75(I) सबमरीन प्रोजेक्ट?

जी बिजनेस के संवाददाता अनुवेश रथ ने बताया कि अगले 6 महीनों में यह डील पूरा हो जाने की उम्मीद है. P-75(I) मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की एक इनीशिएटिव है. इसके तहत 6 एडवांस डीजल-इलेक्ट्रिक अटैक सबमरीन तैयार की जाएगी. इस सबमरीन को तैयार करने के लिए इंडियन बिडिंग कंपनियों का विदेशी कंपनियों के साथ टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप जरूरी है. डोमेस्टिक प्लेयर Mazagon Dock Shipbuilders ने इसके लिए जर्मन कंपनी ThyssenKrupp Marine Systems के साथ पार्टनरशिप की थी. इसके अलावा  L&T Defence ने स्पेन की कंपनी Navantia  के साथ पार्टनरशिप की थी.

मझगांव डॉक ऑर्डर पाने की रेस में आगे

ताजा खबर ये है कि इंडियन नेवी की तरफ से RFP यानी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जो डाला गया था उसे पूरा करने में स्पेनिश पार्टनर पिछड़ गई है. वहीं, जर्मन पार्टनर सफल रही है. ऐसे में P-75(I) तैयार करने का फाइनल ऑर्डर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को मिल सकता है. फिलहाल डील को लेकर फाइनल कंटेंडर का ऐलान हीं किया गया है लेकिन इस प्रोसेस को जल्द पूरा किया जाएगा. इस संबंध में जी बिजनेस के ईमेल का MDL और L&T Defence ने जवाब नहीं दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top