Markets

Stock Market: आईटी सेक्टर पर भारी दबाव के बावजूद ये शेयर दे सकता 20% से ज्यादा का रिटर्न, क्या है आपके पास?

Last Updated on November 18, 2024 20:31, PM by Pawan

आज IT शेयरों में जोरदार गिरावट देखने के मिली है। INTRADAY में निफ्टी IT इंडेक्स करीब तीन फीसदी टूट गया। विप्रो, इंफोसिस, TCS 2.5 फीसदी फिसले हैं। इसी तरह न्यूजेन सॉफ्टवेयर में 12 फीसदी, एक्सिसकेड्स में करीब 4 फीसदी, एलटीआई माइंड ट्री में 2.5 फीसदी और एम्फेसिस में 2.25 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।

दरअसल आईटी शेयरों में ये गिरावट ग्लोबल कारणों से आई है। US फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान के बाद गिरावट आईटी शेयरों में ये गिरावट आई है। शुक्रवार को जेरोम पॉवेल ने ब्याज दरों पर एक बड़ बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि दरों में कटौती की कोई जल्दबाजी नहीं है। मौजूदा इकोनॉमिक ग्रोथ और मजबूत जॉब मार्केट के असर के चलते दरों में आक्रामक कटौती की जरूरत नहीं है। जेरोम पॉवेल के बयान के बाद नैस्डेक 2 फीसदी टूटा था। नैस्डेक में 2 हफ्तों की सबसे बडी गिरावट देखने को मिली थी। FIIs की तरफ से IT शेयरों में बिकवाली संभव है। जिसका असर आईटी इंडेक्स पर दिखेगा।

खराब बाजार में भी एलटीआई माइंडट्री में कमाई के मौके

एलटीआई माइंडट्री (LTIMINDTREE)के शेयरों पर अपनी राय देते हुए मंत्री फिनमार्ट ( Mantri FinMart) के अरुण कुमार मंत्री (Arun Kumar Mantri) का कहना है कि यह स्टॉक 5600-6000 रूपए के रेंज में ट्रेड करता रहेगा। इसके चार्ट में कोई बड़ी निगेटिविटी नहीं है। लेकिन इस स्टॉक में जो मोमेंटम बनेगा वह 6000 रुपए के ऊपर ही बनना चाहिए। अगर स्टॉक में खरीदारी करना चाहते हैं तो जब तक ये शेयर 6000 रुपए के ऊपर नहीं निकलता इसको एवॉइड करें। 6000 रुपए के ऊपर निकलने पर इस शेयर में 6225 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। जिनके पास ये शेयर है वो 5700 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ इस शेयर में बने रहें।

डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को  सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top