Uncategorized

Home Loan: 750 से अधिक क्रेडिट स्कोर के बाद भी रिजेक्ट हो गया लोन? यहां जानें कारण

Last Updated on November 18, 2024 10:25, AM by

Credit Score: क्रेडिट स्कोर आपकी लोन या क्रेडिट कार्ड लेने की योग्यता का रिपोर्ट कार्ड है। 750 या उससे ऊपर का क्रेडिट स्कोर आमतौर पर अच्छा माना जाता है। लेकिन कई बार अच्छा स्कोर होने के बावजूद भी आपकी लोन एप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकती है। यहां जानते हैं कारण।

शहर का चुनाव

कुछ बैंक और कंपनियां केवल चुनिंदा शहरों में ही सर्विस देती हैं। अगर आप उन शहरों के बाहर रहते हैं, तो आपका लोन एप्लिकेशन नामंजूर हो सकती है। उदाहरण के लिए HSBC बैंक का क्रेडिट कार्ड केवल 14 बड़े शहरों में रहने वाले लोगों को ही मिलता है।

आय और उम्र का नियम

बैंक और कंपनियां लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम आय और उम्र तय करती हैं। जैसे, HDFC बैंक के एक क्रेडिट कार्ड के लिए ₹12,000 की मासिक आय जरूरी है। अगर आप इन नियमों को पूरा नहीं करते, तो आपकी लोन एप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकती है।

नौकरी में स्थिरता की कमी

अगर आप बार-बार नौकरी बदलते हैं, तो बैंक इसे स्थिर करियर का संकेत नहीं मानते। स्थिर नौकरी वाले लोगों को बैंक प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि उनकी आय नियमित होती है, जिससे लोन चुकाना आसान होता है।

ज्यादा कर्ज लेना

अगर आपकी आय का 50% से ज्यादा हिस्सा पहले से ही ईएमआई और कर्ज चुकाने में जा रहा है, तो बैंक आपका लोन मंजूर नहीं करेगा। आमतौर पर बैंक 35% या इससे कम कर्ज-आय अनुपात (DTI) को बेहतर मानते हैं।

गलत डॉक्यूमेंट

लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए सही KYC डॉक्यूमेंट, जैसे पहचान और पता प्रमाण जरूरी हैं। अगर इनमें कोई कमी या गलती हो, तो लोन एप्लिकेशन कैंसिल हो सकती है।

बहुत ज्यादा लोन एप्लिकेशन करना

अगर आप एक साथ कई लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए लोन एप्लिकेशन करते हैं, तो बैंक इसे आपकी क्रेडिट हंगर समझ सकते हैं। इससे आपका क्रेडिट स्कोर गिरता है और लोन एप्लिकेशन अस्वीकार होने की संभावना बढ़ जाती है। इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने लोन या क्रेडिट कार्ड लोन एप्लिकेशन को मंजूर करवा सकते हैं।

Bank Locker Keys: खो गई है बैंक लॉकर की चाबी? यहां जानें बैंक के नियम, वरना होगी परेशानी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top