Uncategorized

सीनियर सिटीजन को फ्री हेल्थ इंश्योरेंस के लिए चाहिए आधार कार्ड, होगा मुफ्त इलाज

Last Updated on November 17, 2024 8:51, AM by

भारत सरकार ने हेल्थ सर्विस को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) का दायरा बढ़ा दिया है। अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन चाहे उनकी आय कुछ भी हो इस योजना के तहत शामिल हो सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य देश के लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को फायदा पहुंचाना है। इससे करीब 6 करोड़ सीनियर सिटीजन को प्रति परिवार ₹5 लाख का हेल्थ बीमा कवर मिलेगा।

ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई?

70 साल और उससे अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने एक विशेष पोर्टल और आयुष्मान ऐप (गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध) लॉन्च किया है।

रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:

आधार कार्ड

मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

पोर्टल पर अप्लाई करने का प्रोसेस

पोर्टल पर जाएं: राष्ट्रीय हेल्थ प्राधिकरण (NHA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

लॉगिन करें: मोबाइल नंबर दर्ज करें, कैप्चा भरें और ओटीपी से वैरिफाई करें।

बैनर पर क्लिक करें: 70+ आयु वर्ग के लिए दिए गए बैनर पर क्लिक करें।

जानकारी भरें: राज्य, जिला और आधार नंबर डालें।

eKYC प्रोसेस को पूरा करें: आधार ओटीपी का उपयोग करके KYC प्रक्रिया पूरी करें और हालिया फोटो अपलोड करें।

कार्ड डाउनलोड करें: आवेदन स्वीकृत होने के 15 मिनट के भीतर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप के माध्यम से करें अप्लाई:

ऐप डाउनलोड करें: आयुष्मान ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

लॉगिन करें: मोबाइल नंबर और ओटीपी का उपयोग करके लॉगिन करें।

जानकारी भरें: आधार डिटेल्स और डिक्लरेशन फॉर्म भरें।

फोटो अपलोड करें: हालिया फोटो अपलोड करें।

आवेदन सबमिट करें: परिवार के सदस्यों की जानकारी दर्ज करें और eKYC प्रक्रिया पूरी करें।

कार्ड डाउनलोड करें: रजिस्ट्रेशन के बाद कार्ड तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है।

योजना की मुख्य फायदे:

स्पेशल आयुष्मान कार्ड:

सीनियर सिटीजन को इस योजना के तहत अलग और स्पेशल कार्ड मिलेगा।

टॉप-अप कवर:

पहले से AB PM-JAY में शामिल परिवारों के सीनियर सिटीजन को हर साल अतिरिक्त ₹5 लाख का टॉप-अप मिलेगा, जो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शेयर नहीं करना होगा।

परिवार का कवर:

यदि सीनियर सिटीजन पहले से योजना में रजिस्टर नहीं हैं, तो उन्हें सालाना ₹5 लाख का कवर परिवार के आधार पर मिलेगा।

अन्य योजनाओं के साथ विकल्प:

सीनियर सिटीजन, जो CGHS, ECHS या अन्य योजनाओं में शामिल हैं, वे चाहें तो उसी योजना में बने रह सकते हैं या AB PM-JAY योजना का लाभ उठा सकते हैं।

प्राइवेट बीमा धारकों के लिए भी योजना:

प्राइवेट बीमा योजना या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत कवर सीनियर सिटीजन भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Aneesh Rajani: कौन हैं ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी? जिनकी सोशल मीडिया पर हो र

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top